BJP सांसद अरुण गोविल ने CM ममता बनर्जी के बयान पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

कोलकाता रेप केस को लेकर मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल की प्रतिक्रिया सामने आई है, इसके साथ ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के एक बयान पर भी पलटवार किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
BJP MP Arun Govil Kolkata Doctor Rape Murder Case

BJP MP Arun Govil Kolkata Doctor Rape Murder Case

BJP MP Arun Govil Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना पर राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. अब मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. सीएम ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वतंत्र देश की स्वतंत्र नागरिक हैं, इसलिए वह कुछ भी कह सकती हैं. लेकिन, उन्होंने जो कहा, वह न केवल असंवेदनशील है, बल्कि जनता की भावनाओं का भी अपमान है.

Advertisment

ममता बनर्जी का 'राम और वाम' बयान बना विवाद का केंद्र

आपको बता दें कि घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया था कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ है, उसमें वामपंथियों और राम के अनुयायियों का हाथ है. इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई और इसे लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने ममता बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी दुखद घटना के समय राजनीति करना और इस तरह के तंज कसना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सीएम ममता का राम और वाम पर तंज कसना समाज को बांटने की कोशिश है और इससे उनकी राजनीतिक मंशा उजागर होती है.

यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन के BJP में जाने की खबरों के बीच संजय राउत ने कसा तंज, क्या अटकलों पर लगेगा विराम?

महंत राजू दास का गुस्सा

वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें राम से इतनी नफरत क्यों है. राजू दास ने कहा कि राम भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं और उनका अपमान करने से सिर्फ समाज में कटुता फैलेगी. उन्होंने सीएम ममता को सलाह दी कि उन्हें इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए और जनता की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

देशभर में गुस्से का उबाल

इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना को लेकर देशभर में नाराजगी और आक्रोश फैल गया है. कई शहरों में डॉक्टरों ने हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. कानपुर, लखनऊ और आगरा सहित कई शहरों में डॉक्टरों ने घटना की निंदा करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए और महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं. कानपुर और आगरा के डॉक्टरों ने भी इस घटना के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कुछ स्थानों पर हड़ताल भी की जा रही है.

breakup news Kolkata Rape Arun Govil UP News CM Mamta Banerjee hindi news cbi investigation in kolkata rape case Kolkata Rape Case Update Kolkata Rape Case Kolkata Rape Murder Case
      
Advertisment