बीएसपी सुप्रीम मायावती (फाइल फोटो)
यूपी के मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह (Sadhna Singh) की बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से घमासान मच गया है. बीएसपी नेता समेत समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने भी साधना सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा, साधना सिंह 'मानसिक रूप से बीमार हैं.'
समाजवादी पार्टी ने कहा- मायावती के अपमान का लेंगे बदला
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने मायावती का अपमान दलितों और शोषितों का अपमान बताया. इसके साथ ही इस अपमान का बदला लेने का ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के बदले सुर, पीएल पुनिया ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अठावले ने भी कार्रवाई की मांग की
इधर बीजेपी की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) ने भी विधायक पर कार्रवाई की मांग की. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,'हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है, लेकिन मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की हम निंदा करते हैं. वो (मायावती) हमारे दलित समाज की मजबूत औरत हैं और एक अच्छी प्रशासक हैं. अगर हमारी पार्टी के कोई व्यक्ति ने ऐसा किया होता तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करता.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने साधना सिंह से मांगा जवाब
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने बीजेपी विधायक साधना सिंह से बयान को लेकर जवाब मांगा है.
BJP MLA Sadhna Singh had yesterday said about Maywati, "jis din mahila ka blouse, petticoat, saari phat jaaye, wo mahila na satta ke liye aage aati hai. Usko pure desh ki mahila kalankit maanti hai. Wo to kinnar se bhi jyada badtar hai, kyunki wo to na nar hai, na mahila hai." https://t.co/SSKUG2Nn1F
— ANI (@ANI) January 20, 2019
इस बयान पर मचा बवाल
बता दें कि शनिवार (19 जनवरी) को एक कार्यक्रम में बोलते हुए साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताते हुए कहा कि वह न महिला हैं और न पुरुष. गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए कहा कि चीरहरण होने के बाद भी वह गठबंधन कर रहीं हैं. जबकि बीजेपी (BJP) के नेताओं ने ही उनका मान-सम्मान बचाया था.
Source : News Nation Bureau