/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/20/88-BJPMLA.jpg)
टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक महेंद्र यादव ने की दबंगई
उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ने टोल प्लाजा पर जमकर गुंडागर्दी की। विधायक महेंद्र यादव ने बरेली के फतेहगंज पश्चिम टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट की और बगैर टैक्स चुकाए अपने और साथियों की गाड़ियों को ले गये।
पीड़ितों ने फतेहगंज पश्चिम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
वीडियो में देख सकते हैं बहस के बीच बीजेपी विधायक गाड़ी से उतरतें है और कर्मचारियों से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो 19 अप्रैल का है।
#WATCH BJP MLA Mahendra Yadav slaps a toll plaza employee in Uttar Pradesh's Bareilly pic.twitter.com/VV968psUuR
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2017
वीडियो में दिल्ली की तरफ से विधायक का काफिला आता नजर आ रहा है। जब टोलकर्मी टैक्स की मांग करते हैं तो विधायक समर्थक टोल कर्मियों से मारपीट करने लगते हैं।
और पढ़ें: ओवैसी बोले- बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना, गांधीजी की हत्या से भी गंभीर
कुछ देर बाद विधायक गाड़ी से उतरकर कर्मियों से मारपीट करने लगते हैं और विधायक वगैर टैक्स चुकाए चले जाते हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau