भाजपा विधायक ने अयोध्या के मुसलमानों को बांटे रमजान किट

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी के साथ भाजपा विधायक गुरुवार को मुस्लिम बहुल चौक इलाके में गए और मौलवियों की मौजूदगी में रमजान किटों का वितरण किया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
bjp

बीजेपी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रमजान के पवित्र महीने की पूर्व संध्या पर यहां मुसलमानों के बीच विशेष राशन किट वितरित किए. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी के साथ भाजपा विधायक गुरुवार को मुस्लिम बहुल चौक इलाके में गए और मौलवियों की मौजूदगी में रमजान किटों का वितरण किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी सफलता, दिल्‍ली के 4 मरीजों को आखिरी स्‍टेज से बचाया गया

विधायक ने कहा कि हम इस कठिन समय में अपने मुस्लिम भाइयों के साथ हैं और हम चाहते हैं कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल और लॉकडाउन नियमों को ध्यान में रखते हुए अपना त्योहार मनाएं. लॉकडाउन के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रमजान के दौरान मुसलमानों को सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ेंः अल्पसंख्यकों के पक्ष में खुल्लमखुल्ला तुष्टिकरण कर रही हैं ममता बनर्जी, राज्‍यपाल ने लगाया गंभीर आरोप

जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सेहरी और इफ्तार के लिए फल सहित विशेष खाद्य पदार्थों की डोर-टू-डोर डिलीवरी हो सके. जमात उलेमा-ए-हिंद की अयोध्या इकाई के महासचिव हाफिज इरफान अहमद ने कहा कि हमें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन गरीब मुसलमानों के लिए पवित्र महीने के दौरान पर्याप्त राशन प्रदान करेगा और हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रमजान मनाएंगे. एसएसपी तिवारी ने भी सभी मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें.

Source : News State

Ramadan Ayodhya BJP
      
Advertisment