लखनऊ: BJP विधायक और उनके गनर पर जानलेवा जानलेवा हमला, शिकायत दर्ज

राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति पर जानलेवा हमला किया गया है. विधायक के साथ उनके गनर पर भी हमला हुआ है, साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई. विधायक पर हुए हमले में उनका गनर जगत बहादुर सिंह घायल हो गया है. पुलिस ने गनर की तहरीर पर मुकदमा द

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
bjp mla attacks

बीजेपी विधायक पर हमला( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))

राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति पर जानलेवा हमला किया गया है.  विधायक के साथ उनके गनर पर भी हमला हुआ  है, साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई.  विधायक पर हुए हमले में उनका गनर जगत बहादुर सिंह घायल हो गया है. पुलिस ने गनर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे की जा रही है. वहीं इस मामले मेंदूसरे पक्ष की ओर से भी मामले में तहरीर दी गई है. 

Advertisment

और पढ़ें: BJP MLA कृष्णानंद राय हत्याकांड के समय मुख्तार अंसारी ने कहा था, 'चोटी काट ली, जय श्रीराम'

बीजेपी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति पर रविवार रात को हमला हुआ. अपने साले अमन और मोहल्ले में ही रहने वाले आशीष के बीच झगड़े की बात सुनकर विधायक अपने ससुराल बांदा पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बदमाश अवैध हथियारों से लैस था. वहीं बदमाशों ने विधायक की गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले.

प्रभारी निरीक्षक पीजीआई के मुताबिक, रविवार शाम को तेलीबाग के कुम्हार मंडी में रहने वाले अमन प्रजापति पर मोहल्ले के ही आशीष रावत ने 40-50 साथियों संग हमला बोल दिया था. अमन ने इसकी जानकारी अपने जीजा बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को दी. शाम करीब 7:30 बजे बृजेश प्रजापति अपने दल बल के साथ ससुराल पहुंचे. अभी वह ससुराल से 50 कदम की दूरी पर ही थे कि साले पर हमला करने वाले आरोपियों ने विधायक के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. गनर बचाव के लिए उतरे तो, उन पर हमला कर 

Source : News Nation Bureau

लखनऊ Lucknow बीजेपी विधायक यूपी UP BJP BJP MLA Brajesh Prajapati बृजेश प्रजापति
      
Advertisment