Advertisment

योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे CM पद की शपथ

योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर विधायक दल ( BJP Legislature Party meeting ) की नेता चुन लिया गया है. योगी कल यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP

UP( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर विधायक दल ( BJP Legislature Party meeting ) की नेता चुन लिया गया है. योगी कल यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर विधायकों ने मुहर लगा दी. योगी दूसरी बार अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपथ लेंगे. आपको बता दें कि पिछले 30 सालों में ऐसा पहली बार है कि कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा.

2017 के चुनावों में मोदी मैजिक था, राम मंदिर का मुद्दा था और योगी आदित्यनाथ का कोई चेहरा नही था...लेकिन 2022 के चुनाव में न तो राम मंदिर का मुद्दा था...और न ही 2017 जैसी मोदी लहर...कुछ नया था तो योगी का चेहरा और उनकी कार्यसंस्कृति..अखिलेश ने छोटे छोटे क्षत्रपों को जोड़कर जातिवाद की गोलबंदी तो की..लेकिन योगी की राजनीति ने जातीय समीकरणों को ध्वस्त कर दिया..और योगी ने अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित कर दिया.. ये सच है कि योगी ने उन बड़े माफिया गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की..जो बेखौफ हो चुके थे..इनमें से कई माफिया-अपराधी मुसलमान थे..जिनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला तो योगी की कट्टर हिन्दुत्व के पैरोकार की इमेज और मजबूत हो गई...वो छवि जो उन्होंने बड़ी मेहनत से बनाई थी...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा फिर से एक नया मृथक तोड़ने वाले वाले है योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह खर मास में हो रहा है और इसके साथ एक और मृथक टूट रहा है. योगी आदित्यनाथ एक महंत हैं और अपने सारे काम शकुन-अपशकुन और विधि-विधान देखकर ही करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ कई मिथकों को तोड़ते आ रहे हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार खर मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. आमतौर पर बीजेपी भी खर मास में शुभ कार्य टालती रही है पर इस बार खर मास में शपथ ग्रहण हो रहा हूं.   इस मसले पर बीएचयू के धर्म विज्ञान संकाय के विदवान मानते है की योगी आदित्यनाथ उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ एक संत है और संत पर किसी तरह का कोई मृथक का असर नहीं होता और जब कोई संत जनता के हित में काम करता है तो उसमे सब कुछ शुभ होता है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment