विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
UP Nominations

नामांकन के दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद,( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं.

Advertisment

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ता के साथ भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी के दस प्रत्याशियों में सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद स्वतंत्रदेव सिंह ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा के सभी प्रत्याशी पार्टी के राज्य मुख्यालय में एकत्रित हुए.

गौरलतब है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधान मंडल के उच्च सदन में यानी विधान परिषद में भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने अपने दस प्रत्याशी उतारे हैं. इन सभी की जीत तय है. विधायकों के संख्याबल के हिसाब से भाजपा की दसों सीट पर जीत पक्की है. विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को होना है. आज नामांकन का अंतिम दिन है. बसपा तथा कांग्रेस के साथ ही किसी निर्दलीय के नामांकन न दाखिल करने की स्थिति में नाम वापसी के दिन यानी 21 जनवरी को ही भाजपा के दस तथा सपा के दो प्रत्याशियों अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी मिल जाएगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

बीजेपी प्रत्याशी Yogi Adityanath सीेएम योगी आदित्यनाथ up-chief-minister-yogi-adityanath उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव नामांकन UP Legislative Council Elections दिनेश शर्मा BJP Candidates BJP Nominations उत्तर प्रदेश
      
Advertisment