हार के डर से भाजपा के नेता चुनाव प्रचार से बच रहे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा विकास पूछ रहा है भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा विकास पूछ रहा है भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हार के डर से भाजपा के नेता चुनाव प्रचार से बच रहे : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा विकास पूछ रहा है भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पांच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है? जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - फुटबाल : जर्मनी ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया

उन्होंने आगे लिखा यूपी शिक्षा मित्रों, यूपी बीपीएड, यूपीटीईटी 2011, यूपी शिक्षा प्रेरक, यूपीबीपीएड अनुदेशक दावेदार, यूपी ग्राम रोजगार सेवक, यूपी आंगनबाड़ी सहायिका, यूपी आशा बहू, यूपी रसोइया, कार्यरत अनुदेशक इन लोगों को स्थाई रोजगार चाहिए. न कि चौकीदार.

Source : IANS

Lucknow BJP lok sabha election 2019 Uttar Pradesh Samajwadi Party Akhilesh Yadav
Advertisment