अपने समर्थकों के साथ बीजेपी नेता ने नेशनल हाइवे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

बीजेपी नेता अमित राणा ने अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाईवे 709 पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और फिर आरती भी की. इस दौरान उन्होंने जय हनुमान और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए

बीजेपी नेता अमित राणा ने अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाईवे 709 पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और फिर आरती भी की. इस दौरान उन्होंने जय हनुमान और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अपने समर्थकों के साथ बीजेपी नेता ने  नेशनल हाइवे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

प्रतिकात्मक तस्वीर

पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें मुस्लिम समुदाय के नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू धर्मं के लोगों ने सड़कों पर पूजा पाठ की. लेकिन अब लोग सड़को के साथ-साथ नेशनल हाइवे पर भी पूजा पाठ कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के  बागपत का है जहां सड़कों पर नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू संगठन और बीजेपी नेता ने नेशनल हाईवे पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और पूजा अर्चना की.

Advertisment

मामला मंगलवार का है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इस दौरान बागपत के बड़ौत में नगरपालिका के चेयरमैन और बीजेपी नेता अमित राणा ने अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाईवे 709 पर हनुमान चालिसा का पाठ किया और फिर आरती भी की. इस दौरान उन्होंने जय हनुमान और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें: काला धन से संपत्ति अर्जित करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ला रही नया कानून

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमित राणा से बात की. इस दौरान अमित राणा ने कहा जब सड़क पर नमाज पढ़ने से नहीं रोकी जा सकती तो पूजा क्यों? उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक देश है, बिना इजाजत के भी हम यहां हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे. ये मामला धर्म से जुड़ा है, यही वजह से कि अधिकारी भी इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, ईडी करेगी मनी लान्ड्रिंग की जांच

इससे कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल से भी ऐसा मामला सामने आ या था जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालिसा का  पाठ किया था और कहा था कि जब तक उस सड़क पर नमाज पढ़ना रोका नहीं जाएगा वो हर मंगलवार  वहां  हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे.

Namaz hanuman chalisa BJP bjp leader hanuman chalisa Uttar Pradesh NH hanuman chalisa on national highway
Advertisment