logo-image

'अखिलेश यादव ने ही अक्षय को हराया, अब शिवपाल की सियासत भी खत्म कर देंगे'

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की है.

Updated on: 08 Jun 2019, 02:16 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की है. News Nation से खास बातचीत में नरेश अग्रवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने ही अपने विधायक की मदद से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद में हराया है और अब अगर शिवपाल यादव दोबारा से समाजवादी पार्टी में जोड़ते हैं तो उनके सियासी सफर को भी खत्म करने का काम अखिलेश यादव करेंगे.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मर्डर केस में बार एसोसिएशन ने उठाया ये बड़ा कदम

मुलायम सिंह यादव की तुलना रावण से की

इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने मुलायम सिंह यादव की तुलना रावण से की. नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव की तुलना रावण से करते हुए कहा, 'जिस तरह रावण के 10 सिर थे वैसे ही मुलायम सिंह यादव के भी 10 सिर है. वह अकेले में अपने ही बेटे अखिलेश यादव की बहुत बुराई करते हैं.'

अखिलेश में राजनीतिक समझ नहीं

नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, 'अखिलेश यादव ऐसा लड़का है, जिसे राजनीति समझ नहीं आती. वह बसपा से गठबंधन कर चुके हैं, कांग्रेस से भी कर चुके हैं और अब दोबारा छोटे दलों के साथ गठबंधन कर भी लेते हैं तो उपचुनाव में सपा को सफलता मिलने वाली नहीं है.'

यह भी पढ़ें- गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी से मिला न्योता तो कांग्रेस करेगी विचार, राशिद अल्वी ने दिया बयान

लोकदल को बताया लुप्त पार्टी

नरेश अग्रवाल ने राष्ट्रीय लोकदल को लुप्त पार्टी बताते हुए कहा कि जिसके दोनों नेता यानी पिता-पुत्र अजीत सिंह और जयंत चौधरी हार चुके हो, उसके साथ गठबंधन करके सपा क्या कुछ कर सकते हैं.

यह वीडियो देखें-