बस्ती में दिनदहाड़े बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य तिवारी 'कबीर' को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
बस्ती में दिनदहाड़े बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की

आदित्य तिवारी कबीर( Photo Credit : फाइल फोटो- FB Adityatiwari9506)

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य तिवारी 'कबीर' को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी. घटना सदर कोतवाली के रंजीत चौराहे पर हुई. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांशीराम के सपने को साकार किया जाएगा : मायावती 

घायल कबीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते वक्त कबीर की रास्ते में मौत हो गई. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को गोली मारे जाने की खबर देखते ही देखते इलाके में फैल गई.

यह भी पढ़ें- योगी अब महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल

जिसके बाद हजारो छात्रों और युवाओं का हुजूं उमड़ पड़ा. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा बरामद कर लिया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news hindi news basti news Crime news
      
Advertisment