logo-image

महादेव की नगरी है काशी : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

रवि किशन न्यूज स्टेट के पूर्वांचल कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में जनता का पैसा जनता को जा रहा है. पीएम मोदी बेदाग हैं. पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार किया है.

Updated on: 30 Nov 2021, 05:45 PM

गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. पूर्वांचल पर बीजेपी का इस बार खासा ध्यान है. पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूर्वांचल में कई सौगात दे चुके हैं. पूर्वांचल के मुद्दों और विकास को लेकर न्यूज स्टेट के पूर्वांचल कॉन्क्लेव में आज विभिन्न पार्टी के नेता अपने विचार रख रहे हैं. समारोह में पहुंचे गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेता बाहर निकलने लगे हैं. कोरोना महामारी से जब पूरा देश कराह रहा था तब विपक्षी नेता अपने घरों में बंद थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास से विपक्ष घबरा गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में जनता का पैसा जनता को जा रहा है. पीएम मोदी बेदाग हैं. पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर के साथ राज्य में विकास किया है. 

न्यूज स्टेट पर आयोजित गोरखपुर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में फिर से कमल खिलेगा. पूर्वांचल को आजादी के बाद पहली बार बड़ी उपलब्धी मिली है. यूपी में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं.​ विकास की योजनाएं जनता के सामने दिखाई पड़ रही हैं. कल्याणकारी योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं. पूरा देश योगीमय और मोदीमय है. विपक्ष आज हताश और निराश बैठा है. जनता के बीच में केवल योगी और मोदी है.

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता थी. कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू करना हमारे लिए चुनौती थी. उन्होंने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास शुरू करने में शिक्षकों को बड़ा योगदान है. इसके साथ ही हम बहुत सारे स्कूलों में स्मार्ट क्लास दे रहे हैं. हमने अपने स्कूलों को आकर्षक बनाया है. उन्होंने बताया कि यूपी इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा नामाकंन हुए.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

आध्यात्मिक विकास सबको दिखाई दे रहा है : प्रो. विनय पांडे

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

यहां के मंदिर अध्यात्म और उर्जा के केंद्र हैं  : प्रो. विनय पांडे

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

काशी अपने शिक्षा, संस्कृति और धर्म के नाम से जानी जाती है : प्रो. विनय पांडे

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

आज बाबा विश्वनाथ का स्वरूप आज दुनिया के सामने है  : राम नारायण द्विवेदी

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

मुगलों ने कई बार हमारे मंदिरों को तोड़ा : राम नारायण द्विवेदी

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ से है : राम नारायण द्विवेदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में हम 300 से ज्यादा सीट पा रहे हैं : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

पूर्व की सरकार में केवल एक जाति विशेष के लोग नौकरी पाते थे : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

बुल्डोजर केवल माफियाओं पर ही नहीं चल रहा है : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

जीने की बात छोड़ो काशी में लोग मरने तक को आते हैं : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

बनारस उत्तरी भारत का सबसे बड़ा केंद्र है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

गठबंधन की राजनीति दुनिया में हो रही है : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

अखिलेश उत्तर प्रदेश और देश का चेहरा हैं : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की लोकसभा में एक भी सीट नहीं आई : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

यूपी में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया जाएगा : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश और काशी में लोग अब प्रियंका जी को देखेंगे : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

हम उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ेंगे : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में शानदार रैली की है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

हम प्रियंका गांधी जी के साथ लगातार संघर्ष कर रहे हैं : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

हम 32 सालों से सरकार में नहीं हैं : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

बीएचयू यूजीसी के माध्यम से चलती है : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी जनता को भ्रमित कर रही है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

बीएचयू में महामना जी की आत्मा बसती है : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

दर्जा मिलना और एम्स होना दोनों अलग-अलग बातें हैं : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

बनारस के एक भी जन​प्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

काशी के साथ पिछले सात साल में अन्याय हुआ है : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

बीएचयू को एम्स का दर्जा दिया गया है : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

काशी में सरकार ने एक घाट बनवाया हो तो बताएं : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

काशी आजीवन भोले की नगरी है : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

काशी विश्वविद्यालय में टाटा का कैंसर संस्थान बनाया गया : ओमप्रकाश सिंह (एसपी)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

काशी की चिकित्सा व्यवस्था धड़ाम हो गई है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

बीएचयू की स्थिति रोजाना खराब हो रही है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अभी वाइस चांसलर नहीं है : अजय राय (कांग्रेस)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने काशी का पिछड़ापन दूर करने के लिए ही उसको चुना  : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

महादेव की नगरी है काशी : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

काशी का विकास थमा पड़ा था : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

काशी आध्यात्मिक राजधानी है : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

महादेव की नगरी है काशी : रविंद्र जायसवाल (बीजेपी)

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

​काशी को क्योटो से भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

क्योटो केवल एक परिकल्पना हो सकती है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

पर्यटन में उत्तर प्रदेश का नाम देश में पहले स्थान पर आता है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

पर्यटन में उत्तर प्रदेश का नाम देश में पहले स्थान पर आता है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

महाराजा सुहेल देव के नाम की कोई चर्चा नहीं करता : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

सरकार सभी लोगों को साथ लेकर चल रही है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश देश की सांस्कृतिक मां है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

काशी से अयोध्या धाम को जोड़ने का काम पूर्णता की ओर है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

काशी में जहाजों की संख्या बढ़ाई जा रही है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

2014 के बाद काशी में लोगों का आवागमन बढ़ा है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

सरकार ने काशी के हर क्षेत्र में काम किया : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों ने काशी के लिए कुछ नहीं किया : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

काशी पूर्णता की ओर अग्रसर है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

काशी आध्यात्मिक नगरी है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

ये राजनीतिक दल बापू के नाम का सहारा लेते रहे : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

1947 के बाद सरकारों ने बापू के नाम का सहारा लिया: नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

काशी को गंदगी का अंबार बनाकर रखा हुआ था : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

काशी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया: नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

काशी विश्व की सबसे पुरातन नगरी है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनको काशी मां गंगा ने बुलाया है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री जी ने 2014 में काशी के प्रति अपना भाव प्रकट किया था : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

काशी विश्व की सबसे पुरानी राजधानी है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

काशी भारतीय संस्कृति की आत्मा है : नीलकंठ तिवारी, मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

जिन्ना का भारत की राजनीति से क्या मतलब है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

विपक्ष धुव्रीकरण की चाल चल रहा है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

विपक्ष की यूपी की जनता से कोई मतलब नहीं है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

यूपी के समकालीन मुद्दे ही चुनावी मुद्दे बनेंगे : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

आज समय—समय पर समर्थन मूलय की घोषणा हो रही है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

किसान पहले भी मोदी के साथ था और आगे भी रहेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

कृषि कानून खत्म होने पर उनका गुस्सा ठंडा हो जाएगा  : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने किसानों का सम्मान किया: स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

राजनीति में कोई स्थाई मित्र या शत्रु नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

राजनीति में दोस्त बनते और बिगड़ते हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे पहुंचवाए : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

योगी सरकार ने किसानों को गन्ने का भुगतान कराया : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

तीन किसान कानून किसान हित में बनाए गए थे : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की लोकतंत्र में कितनी आस्था है, पता चला : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में माफियाओं की कोई जगह नहीं है: स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में कानून अपना काम कर रहा है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

पूर्व की सरकारें ​अपराधी सीएम और मंत्रियों का मंच शेयर करते थे: स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

विपक्ष को माफिया को पालने का शोक है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

बीजेपी का इंजेक्शन अखिलेश समेत सभी विपक्षी नेताओं को लगा : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का इंजेक्शन बताया : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

कोरोना में अमेरिका जैसे ताकतवर देश धड़ाम हो गए : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

राजस्थान में पढ़ रहे बच्चों को बसें भेजकर यूपी बुलवाया गया : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी के आरोपों में कोई दम नहीं है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

कोरोना में योगी की सरकार 24 घंटे सक्रिय रही : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

कोरोनाकाल में भारत नहीं डगमगाया : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

विपक्ष भी तगड़ा होना चाहिए ताकि लड़ाई में मजा आए : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

लाख कोशिश के बावजूद विपक्ष कहीं दिखाई नहीं पड़ता : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

जनता के बीच में केवल योगी और मोदी है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

विपक्ष आज हताश और निराश बैठा है : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

पूरा देश योगीमय और मोदीमय है: स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

कल्याणकारी योजनाएं लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

​विकास की योजनाएं जनता के सामने दिखाई पड़ रही हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

यूपी में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल को आजादी के बाद पहली बार बड़ी उपलब्धय मिली: स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

2022 में फिर से कमल खिलेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

यूपी की जनता जातिवाद और क्षेत्रवाद से आगे बढ़ गई है :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

राहुल और अखिलेश फ्यूज बल्ब हो गए हैं :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

यूपी में एक लाख 51 हजार से ज्यादा स्कूल :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

आज बड़े-बड़े माफिया जेल में चक्की चला रहे हैं  :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

पूर्व की सरकारों में थानों में महिलाओं के इज्जत पर हाथ डाला जाता था :सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

यूपी की कानून व्यवस्था ऐसी है, जहां महिलाएं सम्मान और सुरक्षा के साथ निकल सकती हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

यूपी में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो चुका है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं, विकास की राजनीति कर रहे हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

रामगढ़ ताल देखने को पूरा पूर्वांचल आता है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

हर जिलें में नेशनल हाइवे बन चुके हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

चमकी बुखार की समस्या पहली बार सीएम योगी ने उठाई थी : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

आज हमारे गोरखपुर में एम्स है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

आज पूर्वांचल में एम्स है, खाद कारखाने हैं और मेडिकल कॉलेज हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

सीएम योगी ने पूर्वांचल की गली—गली को देखा है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

आज पूर्वांचल के पास अपना मुख्यमंत्री है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली में केवल 1000 से 1200 स्कूल हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

बच्चों को किताबें और यूनिफॉर्म भी दी गई : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

आज स्कूलों में शानदान व्यवस्था नजर आती है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

स्कूलों कहीं दरवाजा नहीं था तो कहीं फर्श नहीं था : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

पहले स्कूलों की स्थिति काफी खराब होती थी : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

भाजपा कभी चुनावी साल के आधार पर काम नहीं करती : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

दुनिया के किसी देश से ज्यादा केवल यूपी में स्कूल हैं : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

योगी सरकार बहुत संवदेनशील सरकार है: सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

यूपी इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा नामाकंन हुए : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

हमने अपने स्कूलों को आकर्षक बनाया है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

हम बहुत सारे स्कूलों में स्मार्ट क्लास दे रहे हैं: सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

ऑनलाइन क्लास शुरू करने में शिक्षकों को बड़ा योगदान : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू करना हमारे लिए चुनौती थी : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

कोरोनाकाल में लोगों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता थी : सतीश द्विवेदी - बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू करना हमारे लिए चुनौती थी : सतीश द्विवेदी

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

कोरोना में सपा बसपा के नेता अंडरग्राउंड हो गए थे : सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन का क्या हुआ :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

विकास धीरे-धीरे होता है : सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

ये लोग कानून को तोड़ने जैसी छोटी-छोटी बात करते हैं : सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

अखिलेश सरकार में गोरखपुर में कॉलेज को विश्वविद्यालय दर्जा दिया गया : केसी पांडेय 

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

सभी सरकारें अपने हिसाब से काम करती हैं : सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

विकास का पैमाना अच्छी सड़के, सुरक्षा का माहौल और रोजगार है: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ये लोग अपना बताते हैं :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

जिन्ना से हिंदुस्तान के मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

हमारे नेता महात्मा गांधी हैं :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना, बीजेपी के नहीं : केसी पांडेय 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

सपा सरकार में एक वर्ग विशेष को नौकरी दी गई: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

आज यूपी के किसी भी जिले में भेदभाव नहीं किया जा रहा: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

2017 के पहले बिजली की क्या स्थिति थी: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

गोरखपुर समेत अन्य जिलों में भी विकास की गंगा बहर रही है: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास में विश्वास करती है: सत्येंद्र सिन्हा

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

हम संविधान के विपरीत नहीं चलेंगे, हम संविधान के हिसाब से चलेंगे :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

बहन जी ने सभी वर्गों को सम्मान दिया :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

इस सरकार में किसी के भी जीवन का कोई मूल्य नहीं है :फैजान खान- प्रवक्ता, बीएसपी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

महंगाई से त्रस्त जनता ही चुनाव का मुद्दा बनेगा : केसी पांडेय - नेता, समाजवादी पार्टी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

राष्ट्रवाद सर्वोपरी है, राष्ट्रवाद को हम सभी मानते हैं : केसी पांडेय - नेता, समाजवादी पार्टी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

बीजेपी 2022 में होने वाले चुनाव में अपने आप को पिछड़ता देख रही है : केसी पांडेय - नेता, समाजवादी पार्टी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी से बात हुई है - संजय निषाद

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

किसान अपनी फसल का दाम खुद तय करे जैसे व्यापारी करता है - संजय निषाद

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

राकेश टिकैत अगर किसानों की बात करते हैं तो उनके बीच रहें, आढ़तियों के बीच नहीं - संजय निषाद 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने किसान कानून वापस ले लिया - संजय निषाद

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

फूलनदेवी के न्याय मिला होता तो बंदूक ना उठातीं - संजय निषाद

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

आरक्षण पर सिर्फ तीन हजार परिवारों ने कब्जा कर रखा है - संजय निषाद

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

मछुआरों को अगर उनका हक दिया होता तो पार्टी बनाने की जरूरत ना होगी. सपा और बसपा दोनों के साथ काम किया लेकिन कुछ नहीं मिला - संजय निषाद

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

अब तक 13 किताबें लिख चुका हूं - संजय निषाद

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

आरक्षण के मुद्दे पर पिछली सरकारों में बात करने तक की छूट नहीं थी - संजय निषाद, अध्यक्ष, निषाद पार्टी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही गोरखपुर में खाद कारखाने का ऐलान कर दिया गया. अगले महीने इसका उद्घाटन किया जाएगा - समीर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

सपा के शासनकाल में सिर्फ दो जिलों को बिजली दी जाती थी. अखिलेश सरकार में गुंडाराज बढ़ा - समीर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर जो टीम बनाई उसमें एक भी डॉक्टर नहीं था - सुरहिता करीम, प्रवक्ता, कांग्रेस

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

हम यूपी को एक नहीं पांच एक्सप्रेस-वे दे रहे हैं. इनका काम तेजी से पूरा हो रहा है - समीर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

12 हजार करोड़ का बजट भूमिअधिग्रहण के लिए दिया - कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एसपी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

बिजली जनता की जरूरत है. उसे हर हाल में पूरा चरना चाहिए. पिछली सरकारों ने इस बारे में नहीं सोचा. दिल्ली में सफल योजना चल रही है - वैभव जायसवाल, प्रवक्ता, आप

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने कई ऐसे काम किए जो जनता को नहीं समझा पाए. पहले नोटबंदी और अब किसान कानून जनता को नहीं समझा पाए - सुरहिता करीम - प्रवक्ता, कांग्रेस 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

चुनाव आचार संहिता से पहले आननफानन में अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. जमीन अधिगृहण से पहले ही श्रेण लिया - समीर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

सीएम योगी ने दो लाख रुपये में 1500 परिवारों को घर दिया. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल थे. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास को लेकर काम कर रही है - रवि किशन

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

गोरखपुर का तेजी से विकास हो रहा है. यहां नए हाईवे तैयार हो रहे हैं. गोरखपुर स्वर्ग बन गया है. यहां कारखाने, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. फोन लेन हाईवे, रिंग रोड हैं. फिल्मों की शूटिंग हो रही है - रवि किशन

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव की सोच जिन्नावादी है. वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के खिलाफ हैं - रविकिशन

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

मनीष तिवारी ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया, चुनावी मेंढक हैं. बिल से बाहर निकल रहे हैं. कोई इटली से आ रहा है. कोरोनाकाल में विपक्ष कहां था.  बीजेपी का हर कार्यकर्ता सड़क पर था - रविकिशन

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के शासन में जनता का पैसा जनता को जा रहा है. पीएम मोदी बेदाग हैं. पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर के साथ राज्य में विकास किया है - रवि किशन

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेता बाहर निकलने लगे हैं. कोरोना महामारी से जब पूरा देश कराह रहा था तब विपक्षी नेता अपने घरों में बंद थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास से विपक्ष घबरा गया है - रवि किशन

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

न्यूज स्टेट के पूर्वांचल कॉन्क्लेव में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, बेसिक शिक्षा मंत्री, यूपी सतीश द्विवेदी सहित विपक्षी पार्टियों के नेता अपने विचार रखेंगे.