यूपी चुनाव: बीजेपी की EC से मांग, बुर्के में महिला मतदाताओं की जांच महिला पुलिसकर्मी करे

भारतीय जनता पार्टी ने छठवें और सातवें चरण के मतदान में बुर्का पहने मतदाताओं की पहचान करने के लिये महिला पुलिस की तैनाती की मांग की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: बीजेपी की EC से मांग, बुर्के में महिला मतदाताओं की जांच महिला पुलिसकर्मी करे

भारतीय जनता पार्टी ने छठवें और सातवें चरण के मतदान में बुर्का पहने मतदाताओं की पहचान करने के लिये महिला पुलिस की तैनाती की मांग की है।

Advertisment

बीजेपी ने चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान संख्या में मुस्लिम महिला मतदाता बुर्का पहनकर मतदान करने आती है। ऐसे में उनकी सही पहचान मुश्किल होती है। चुनाव में गड़बड़ी को रोकने के लिये मुस्लिम महिला मतदाताओं की पहचान करने के लिये पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी तैनात करना की जानी चाहिये।

ये भी पढ़ें: Video: राहुल गांधी का बयान ट्वीट कर कांग्रेस बोली- पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का जूस पिला रहे हैं

बाजेपी ने कहा है कि महिला पुलिसकर्मी की तैनाती से बुर्का पहनी मतदाताओं की पहचान पत्र की ठीक ढंग से जांच हो सकेगी और फर्जी मतदान की आशंका समाप्त हो सकती है।

बीजेपी ने मऊ और बलिया के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की सूची संलग्न कर मांग करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्रों में बिना अर्धसैनिक बलों के निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। इसलिये चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती करें।

उत्तर प्रदेश में ससात चरणों में चुनाव हो रहा है और पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं।  छठे और सातवें चरण के चुनाव अभी होने  हैं। 8 मार्च को राज्य के विधानसभा चुनाव खत्म होंगे। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में हो रहा है रासानियक हथियारों का इस्तेमाल?, पर्रिकर ने कहा, भारत किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार

ये भी पढ़ें: रामजस विवाद: ABVP ने DU के नार्थ कैंपस में निकाला विरोध मार्च

Source : News Nation Bureau

election commission burqa UP Elections 2017
      
Advertisment