भाजपा की महिला पार्षद ने निगम आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा, मामला दर्ज

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में एक महिला पार्षद ने पहले नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर चप्पल फेंकी और बाद में आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा.

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में एक महिला पार्षद ने पहले नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर चप्पल फेंकी और बाद में आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
BJP Corporator

अब बीजेपी के नेता भी अक्सर पार करने लगे मर्यादा की सीमा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मथुरा जिले में शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में एक महिला पार्षद ने पहले नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर चप्पल फेंकी और बाद में आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा. बैठक में बलदेव क्षेत्र के विधायक, नगर निगम के महापौर सहित 80 पार्षद शामिल हुए थे.

Advertisment

महिला पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज
नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया, 'वार्ड 24 की महिला पार्षद दीपिका रानी एवं उनके पति पुष्पेंद्र के विरुद्ध थाना कोतवाली में शु्क्रवार देर शाम बैठक के दौरान अभद्रता, मारपीट एवं गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.' उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत में दीपिका अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने क्षेत्र की शिकायतें रखने लगीं. मांदड़ ने कहा कि पार्षद को जब चुप रहने और बैठक विधिवत प्रारंभ होने के बाद संबंधित सत्र में अपनी बात रखने को कहा गया, तो उन्होंने पैर से चप्पल निकालकर नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर उछाल दी.

कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी
उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त के निजी सचिव होशियार ने पार्षद को जब ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने उनकी चप्पलों से पिटाई की. महापौर मुकेश कुमार वाल्मिीकि ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. हर अधिकारी एवं कर्मचारी का सम्मान होता है. उन्होंने कहा कि पार्षद दीपिका रानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात की जाएगी.

BJP UP CM Yogi Adityanath Pa mathura Mayor Corporator Chappals
      
Advertisment