लव जिहाद के खिलाफ कानून के प्रस्ताव पर आज मुहर लगा सकती है योगी कैबिनेट

उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है. लव जिहाद रोकने के अध्यादेश पर आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है. लव जिहाद रोकने के अध्यादेश पर आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

लव जिहाद के खिलाफ कानून के प्रस्ताव पर आज मुहर लगा सकती है UP कैबिनेट( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है. लव जिहाद रोकने के अध्यादेश पर आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मुहर लग सकती है. गृह विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में आज ही लव जिहाद को रोकने का प्रस्ताव रखा जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला- किसी को भी जीवन साथी चुनने का अधिकार, दखल नहीं दे सकती सरकार

सूत्रों ने बताया है कि लव जिहाद से से कानून में धोखा देकर, लोभ, लालच, प्रलोभन देकर निकाह करने और इसके नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान होगा. इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि 1-5 साल तक की सजा का प्रावधान होगा. इसमें दोबारा ऐसा करने पर अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान होगा.

यह भी पढ़ें: नौकरशाही में खड़े विवाद को खत्म करने की तैयारी, भूमि संबंधी पावर होंगे वापस 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी से शादी करने के बाद हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ चुके हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों 'लव जिहाद' से निपटने के लिए एक सख्त कानून लाने की घोषणा की थी. योगी ने कहा था कि राज्य 'लव जिहाद' के खिलाफ एक सख्त कानून लाने के लिए काम कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath UP Cabinet love jihad लव जिहाद
      
Advertisment