Lucknow : लूट में नाकाम होने पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत

लखनऊ में शनिवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट का प्रयास किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lucknow : लूट में नाकाम होने पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत

फाइल फोटो

लखनऊ में शनिवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट का प्रयास किया. जब बदमाश लूटपाट में सफल नहीं हुए नहीं तो उन्होंने चार लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी.

Advertisment

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया, कल रात मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की कोशिश की थी. लूट में असफल होने के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दीस जिससे गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, बाकी दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

Lucknow Bike borne miscreants firing in lucknow SSP Kalanidhi Naithani Jewelry Shop 2 peple death
      
Advertisment