/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/21/53-bajrangdal.jpg)
http://newsnation1.s3.amazonaws.com/videos/59eaedb614029.mp4
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्लॉक प्रभारी और पत्रकार राजेश मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये बदमाश बाइक पर सवार थे।
सुबह करीब सात बजे इन बाइक सवार 3 बदमाशों ने थाना करंडा अंतर्गत ब्राम्हणपूरा गांव के उन्हीं के दुकान पर राजेश मिश्रा को गोली मार दी।
इस गोलीबारी में उनके भाई अमितेश को भी गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल राजेश मिश्रा की जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गई। अमितेश को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है।
राजेश मिश्रा के भाई गप्पू मिश्रा ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई और न ही अस्पताल पहुंची।
#UttarPradesh: RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead by bike-borne men at his shop in Ghazipur's Karanda.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
राजेश पेशे से एक पत्रकार थे। उन्होंने बालू खनन माफिया के खिलाफ कई रिपोर्ट लिखी थी। जिसको लेकर खनन माफिया से कई बार धमकी भी मिल चुकी थी।
ऐसा माना जा रहा है कि उनकी हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले में शामिल लोगों की शिनाख्त कर ली गई है और उन्हें आज ही पकड़ लिया जाएगा।
We have marked the suspects&believe they'll be arrested today: Anand Kumar, ADG Law & Order on RSS worker& journalist shot dead in Ghazipur pic.twitter.com/nHFAaNWlTI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017