Youtube से सीखी तिजोरी काटने की तकनीक, फिर बोला बैंक पर धावा, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

Bijnor News: बिजनौर में 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी पकड़े गए हैं, जो यूट्यूब से सीखकर एक वारदात को अंजाम देते पकड़े गये.  चारों पर यूट्यूब से बैंक में तिजोरी काटने का तरीका सीखकर दो अलग-अलग बैंकों के शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश करने का आरोप है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bijnor theft case

यूट्यूब अक्सर लोगों के काम को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी भी है तो कई बार घातक भी साबित हो जाता है. कभी बिहार में बच्चों द्वारा बम बनाने के तरीके का मामला हो या किसी मरीज का झोलछाप द्वारा सर्जरी करने की घटना हो...इसका इस्तमाल अगर समझदारी और सही हाथों से किया जाए तो आपकी तरक्की हो सकती है, नहीं तो भारी नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ बिजनौर से भी सामने आया है, यहां 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी पकड़े गए हैं, जो यूट्यूब से सीखकर एक घटिया वारदात को अंजाम देते पकड़े गये. 

Advertisment

हथौड़ी-पेचकस जैसे सामान बरामद

पुलिस ने बैंक में चार आरोपियों को पकड़ा है, जिनपर यूट्यूब से बैंक में तिजोरी काटने का तरीका सीखकर दो अलग-अलग बैंकों के शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश करने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए चार चोरों में से दो ग्रेजुएट हैं, जबकि दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. आरोपियों के पास से बैंक तिजोरी काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक कटर, कटर ब्लेड, गैस सिलेंडर, हथौड़ी, पेचकस और दो सब्बल बरामद किए गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले पांच दिनों में बिजनौर के दो बैंकों में आरोपियों ने तिजोरी को काटने का प्रयास किया था, लेकिन  तिजोरी की मजबूती इतनी थी कि चोर ऐसा करने में विफल रहे. इस घटना के बाद पुलिस जांच में तेजी लेकर आई और इन चोरों को एक अन्य बैंक में चोरी की साजिश रचते हुए धर दबोचा.

गिरफ्तार आरोपी है ग्रेजुएट

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दो ग्रेजुएट शामिल हैं, जिनकी पहचान  बिजनौर के जमालपुर पठानी और अलावलपुर गांव के रहने वाले कार्तिक और शिव कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य साथी देव फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यूट्यूब से सीखी तकनीक

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से बैंक की तिजोरी और गेट तोड़ने की तकनीक सीखी. इसके बाद 28 अक्टूबर को बंधन बैंक और 3 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में तिजोरी काटने की कोशिश की थी. आरोपियों ने आगे बताया उनके मुताबिक अगर यहां वह अपने इरादों में कामयाब होते हैं तो उन्हें यहां से बड़ी रकम मिल जाएगी. इसलिए वे सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक कटर जैसे उपकरण लेकर चोरी करने आए थे.

फिलहाल, सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है, साथ ही पकड़ गये बदमाशों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है.

up crime news in hindi Bijnor News Punjab National Bank UP crime UP News Bijnor up Crime news Uttar Pradesh Bandhan Bank
      
Advertisment