योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर किए तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया

योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर किए तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया

योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर किए तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं इस तबादले में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी मात्रा में शिक्षा विभाग के अफसरों के तबादले किए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में तबादलों से शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है. योगी सरकार ने मनोज कुमार मिश्रा को हाथरस का बीएसए बनाया है तो वहीं पवन कुमार तिवारी को मिला कानपुर नगर बीएसए का चार्ज. लालजी यादव बीएसए फर्रुखाबाद बनाए गए, तो वहीं श्री रामचंद्र बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर बने, दिनेश कुमार बीएसए लखनऊ बनाए गए, तो डॉ इंद्रजीत प्रजापति बीएसए गोंडा बनाए गए, अजीत कुमार बीएसए सीतापुर बनाए गए, विनय कुमार बीएसए बरेली बने, दिनेश कुमार यादव बीएसए बहराइच बनाए गए, श्री प्रेमचंद्र बीएसए जालौन बनाए गए, राकेश सिंह बीएसए वाराणसी बनाए गए.

Advertisment

               

इसके अलावा बृजभूषण चौधरी बीएसए गाजियाबाद बनाए गए तो वहीं राजकुमार पंडित BSA कौशांबी बनाए गए, अनिल कुमार बीएसए महोबा बनाए गए तो वहीं अर्चना गुप्ता बीएसए हापुड़ बनाई गई, आनंद प्रकाश शर्मा BSA रायबरेली बनाए गए, रामप्रवेश बीएसए ललितपुर बनाए गए, प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए जौनपुर बनाए गए, धीरेंद्र कुमार बीएसए गौतमबुद्धनगर बनाए गए, हरीश चंद्र वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पीलीभीत बने, महेश प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट हरदोई बने.

इनके अलावा अजय कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट सिद्धार्थनगर बनाए गए, तो श्री जय सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट चंदौली बनाए गए, श्री मायाराम सहायक उप निदेशक (महिला)शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर किए गए तैनात, जिवेंद्र सिंह ऐरी को विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान बनाया गया, माधव जी तिवारी को विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान बनाया गया, उपेंद्र कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट सिद्धार्थनगर बने.

Source :

Up government Transfer posting Basic Siksha Adhikari Basic Siksha Vibhag
      
Advertisment