/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/09/up-homeguards-55.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
फर्जी मस्टररोल तैयार करके गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों के वेतन में लाखों का घोटाला हुआ. जांच के दौरान ही उस बक्से में आग लग गई जिसमें घोटाले से जुड़े दस्तावेज थे. 19 नवंबर को दस्तावेजों में आग लग गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान पता चला है कि होमगार्ड घोटाले की शिकायत करने वाले प्लाटून कमांडर राजीव ने ही दस्तावेजों में आग लगाई थी.
नोएडा में फर्जी मस्टररोल तैयार करके होमगार्डों के वेतन में घोटाले की जांच में बड़ी कामयाबी मिली है. होमगार्ड घोटाले में 5 बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं. इसमें एडीसी सतीश, 2 प्लाटून कमांडर शैलेंद्र, मोंटू और सतवीस समेत तत्कालीन होमगार्ड कमांडेंट राज नारायण चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. राज नारायण चौरसिया अलीगढ़ में तैनात हैं.
गुजरात से आई फॉरेंसिक टीम
होमगार्ड घोटाले से जुड़ी फाइलों में आग लगने के पीछे साजिश की बात सामने आई. जिसकी जांच के लिए गुजरात से फॉरेंसिक की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंची. होमगार्ड के दफ्तर पर गुजरात की 2 सदस्यी टीम पहुंची हैं. टीम ने आग लगने की घटना की जांच शुरु कर दी है. फिंगर प्रिंट की जांच भी ये टीम करेगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us