बसपा की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, प्रदेश को चार सेक्टर में बांटा गया

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी को वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी को वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
BSP Chief Mayawati

मायावती( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीएसपी (BSP) प्रदेश अध्यक्ष, सभी जोन इंचार्जों और जिम्मेदार पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन के स्तर पर बड़े फेरबदल किए गए हैं. बसपा ने संगठन के लिहाज से 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी को 4 सेक्टर में बांटा है. बसपा में 5-5 मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाये गए हैं. 4-4 मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाये गए हैं. आपको बता दें कि उपचुनाव में बसपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.

Advertisment

पहला सेक्टर

लखनऊ
बरेली
मुरादाबाद
सहारनपुर
मेरठ

दूसरा सेक्टर

आगरा-
अलीगढ़
कानपूर
चित्रकूट
झांसी

तीसरा सेक्टर

प्रयागराज
मिर्जापुर
फैज़ाबाद
देवीपाटन

चौथा सेक्टर

वाराणसी
आजमगढ़
गोरखपुर
बस्ती

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news latest-news Madhya Pradesh News Update
Advertisment