योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले बुधवार से 27 मार्च तक लॉकडाउन

लेकिन इसके पहले पुलिस ने सोमवार शाम से ही बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले से सटी मध्य प्रदेश की सीमाएं सील कर दी है.

लेकिन इसके पहले पुलिस ने सोमवार शाम से ही बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले से सटी मध्य प्रदेश की सीमाएं सील कर दी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों को बुधवार से 27 मार्च तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है, लेकिन इसके पहले पुलिस ने सोमवार शाम से ही बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले से सटी मध्य प्रदेश की सीमाएं सील कर दी है. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को बुधवार से 27 मार्च तक के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों को लॉकडाउन करने घोषणा कर दी है. साथ में यह भी कहा गया कि लोगों की गतिविधियां और हालात देखकर जिला प्रशासन कर्फ्यू लगाने के लिए स्वतंत्र होंगे.

Advertisment

लेकिन, लॉकडाउन के पहले सोमवार की शाम से ही पुलिस ने बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले से सटी मध्य प्रदेश की सीमा को पुलिस ने सील कर दिया है और हर किसी की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें-  कोरोना के खतरों के बीच योगी सरकार ने 20 लाख से अधिक श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा

बांदा जिले के गिरवां थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया, "कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश की सीमा में बैरिकेटिंग लगाकर सोमवार शाम से ही सीमा सील कर दिया गया है और हर किसी की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है."

उन्होंने बताया, "इस बीच आवश्यक चीजों के लिए विशेष परिस्थितियों में आवाजाही की इजाजत दी जाएगी." पांडेय ने लोगों से सड़क पर न निकलने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

Source : News State

Lucknow UP
      
Advertisment