Advertisment

बीजेपी की भगवा टोपी से यूपी में सियासत हुई तेज, सपा का हमला

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने टोपी को लेकर भाजपा पर तंज कसा. कहा कि जो लोग सपा की लाल टोपी पर ना जाने क्या-क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
BJP

यूपी में अब टोपी पर शुरू हुई सियासत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद यूपी में एक बार फिर टोपी की सियासत गरमाने के आसार नजर आने लगे हैं. भाजपा ने अपने 42वें स्थापना दिवस पर भगवा रंग की खास टोपी का इस्तेमाल किया. इसे बड़े से लेकर छोटे नेता न सिर्फ इसे पहन रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से इसका खूब प्रचार भी कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद यह भाजपा नेताओं के सिर पर दिखी. यह टोपी आगे चलकर हर जगह सियासी समीकरण साधती नजर आएगी. अभी प्रधानमंत्री से लेकर नड्डा और यूपी में मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा संगठन के महामंत्री सुनील बंसल भी भगवा टोपी के रंग में रंगे नजर आए.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने टोपी को लेकर भाजपा पर तंज कसा. कहा कि जो लोग सपा की लाल टोपी पर ना जाने क्या-क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं. मुझे खुशी है उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली, सिद्धांत पर कैसे खड़े रहेंगे. खाली टोपी पहनने से कुछ नहीं होगा. भाजपा प्रवक्ता आनंद दुबे कहते हैं कि भाजपा और सपा की टोपी में बहुत अंतर है. उनकी टोपी आतंक को पनाह देती है. उनकी टोपी तलिबान, जिन्ना और पाकिस्तान की समर्थक हैं. सपा की टोपी अराजकता और समाज में नफरत फैलाने वाली है, जबकि भाजपा की टोपी राष्ट्रवाद, जन सेवा, शौर्य का प्रतीक है.

बीजेपी की टोपी देगी भगवा एजेंडे को धार
राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह टोपियां भगवा एजेंडे को धार देंगी. साथ ही विपक्ष भी इसे लेकर निशाना साधता नजर आएगा, क्योंकि टोपी की सियासत को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सबने निशाना साधा है. विधानसभा चुनाव में तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रेड सिग्नल करार दिया था. प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले गोरखपुर में कहा था पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से ही मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी.

सपा ने लाल टोपी को लेकर किया पलटवार
इसके जवाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि लाल टोपी ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. कहा कि भाजपा के लिए रेड एलर्ट है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का; किसान-मजदूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा व्यापार व स्वास्थ्य का. लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा. हालांकि उनका यह नारा चल नहीं पाया, भाजपा फिर सत्ता में आ गयी. एक बार फिर से टोपी की राजनीति यूपी में गरमाने के आसार हैं, क्योंकि आगे आने वाले समय में यूपी विधानसभा के सत्र में भाजपा के विधायक टोपी पहने सदन में नजर आ सकते हैं. विपक्ष अगर हमला करेगा तो भाजपा इसे हथियार बनाने का पूरा प्रयास करेगी. प्रदेश की राजनीति में सपा लाल, बसपा नीली, कांग्रेस की खादी सफेद, सुभसपा पीली, आप सफेद, अपना दल दो रंगी और निषाद पार्टी भी कई रंगों की टोपी में नजर आती है.

राजनीति में प्रतीकों की लड़ाई हुई बड़ी
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि राजनीति में प्रतीकों का अपना महत्व है. टोपी किसी राजनीतिक दल के लिए एक संदेश देने का अच्छा माध्यम है. इसका सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी खूाब इस्तेमाल होता है. टोपी के अलावा पगड़ी, साफा पहचान से जुड़ा हुआ है. सपा के लोगों ने लाल टोपी पहनकर एक मुखर पहचान बनाई है. इसीलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इसे लेकर टिप्पणी करनी पड़ी. लाल टोपी ने राजनीतिक संदेश देने में सफल रही. भाजपा ने देखा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा. इसलिए उन्होंने भगवा टोपी पहन ली है. अगर इस पर कोई टिप्पणी होगी तो जवाब तैयार होगा. टोपी पहचान का जरिया बनेगाी और इसका चलन भी बढ़ेगा. आने वाले समय में कई रंगों की टोपी भी दिखेगी.

HIGHLIGHTS

  • यूपी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे भगवा टोपी में
  • समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव भगवा एजेंडा Uttar Pradesh भगवा SP Topi War Bhagwa Agenda SP भगवा टोपी Bhagwa बीजेपी Yogi Adityanath सपा BJP Bhagwa Topi उत्तर प्रदेश up politics योगी आदित्यनाथ Akhilesh Yadav टोपी राजनीति
Advertisment
Advertisment
Advertisment