New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/attack-79.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लखनऊ में भगवा धारी ने सड़क किनारे ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो भी बनाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कश्मीरी युवकों की आईडी चेक किया और उसे जाने दिया. भगवा धारी को भी मौके से जाने दिया. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी गौहर खान तक ने कश्मीरी युवको के समर्थन में ट्वीट किया. इससे पुलिल हरकत में आई और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की.
ये भी पढ़ें - शहादत के एक साल बाद भी रंजीत सिंह तोमर के परिजन लगा रहे कलेक्ट्रेट के चक्कर
लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज पुल पर कुछ कश्मीरी युवक कई सालों से ड्राई फ्रूट बेचने का काम करते हैं, लेकिन कुछ भगवाधारी को इन कश्मीरी युवकों का घर चलाने का तरीका रास नही आया. उन्होंने इन युवकों को डंडों से बुरी तरह बीच सड़क पर पीट दिया. कश्मीरी युवकों की पिटाई के दौरान भगवाधारी का कहना था कि ये पत्थरबाज हैं. इसे यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें - भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए इस्लामाबाद के दौरे पर चीन के विदेश उप मंत्री
हालांकि मामले ने शोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. असदुद्दीन ओवैसी से लेकर गौहर खान तक ने शोशल मीडिया पर इस मामले को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई. लेकिन बताया जाता है कि वीडियो में जो युवक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसके लखनऊ पुलिस नहीं पहचान पाई.
Two Kashmiri vendors were thrashed by several men wearing saffron shirts on a busy road in Lucknow on Wednesday. Lucknow police have arrested one person in connection with this incident
Read @ANI Story | https://t.co/UedNIsoY93 pic.twitter.com/Rn9Rep72Mq
— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2019
Source : News Nation Bureau