डॉक्टर हैं हाथरस में खुद को 'भाभी' और आगरा में 'मौसी' बताने वाली

'मौसी' और फिर 'भाभी' के रूप में पहचान बनाने वाली महिला दरअसल जबलपुर के एक अस्पताल की फिजीशियन डॉ. राजकुमारी बंसल हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Urban Naxals Hathras Case

चर्चा है कि इस महिला ने ही पीड़ित परिवारों को भड़काया.( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक महिला जो हाथरस (Hathras Case) पीड़िता की 'भाभी' के रूप में अपने आप को प्रचारित कर रही थीं, वो वही हैं जो खुद को आगरा में 15 साल की लड़की संजली की 'मौसी' बता रही थीं. आगरा की इस लड़की को उसके कथित प्रेमी ने 2018 में जिंदा जला दिया था. उन्होंने उन दिनों आगरा का दौरा किया था और शव का दाह संस्कार रोकने की भी कोशिश की थी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को बुलाए जाने पर वह वहां से चली गई. पीड़िता के परिवार ने भी उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था.

Advertisment

यह भी पढेंः पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी-राहुल की भी रैलियां

फिजीशयन है संदिग्ध महिला
'मौसी' और फिर 'भाभी' के रूप में पहचान बनाने वाली महिला दरअसल जबलपुर के एक अस्पताल की फिजीशियन डॉ. राजकुमारी बंसल हैं और वह जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर रह चुकी हैं. हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पाया कि 'भाभी' 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच हाथरस पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताने के लिए रहीं.

यह भी पढेंः  यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मां-बेटी की मौत, पिता-बेटी घायल

भाभी पुकारना आम है ग्रामीण परिवेश में
जब इस महिला के बारे में कहानियों का दौर शुरू हुआ और एक स्थानीय समाचारपत्र ने उसके बारे में छापा, तो डॉ. राजकुमारी बंसल ने कहा, 'मैं मानवीय आधार पर परिवार के साथ थी. मेरा पीड़ित परिवार के साथ कोई संबंध नहीं है. मैं इस मुश्किल समय में परिवार के साथ रहना चाहती थी और उनके आग्रह पर मैं वहां थी.' उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाहित महिलाओं को 'भाभी' के रूप में पुकारा जाना आम बात है.

यह भी पढेंः पड़ोसी देश भारत पर विश्वास करते हैं, चीन पर नहीं: गडकरी

नक्सलियों से संबंध बताए जा रहे
राजकुमारी ने उन खबरों का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि उनके नक्सलियों से संबंध हैं. उसने कहा, 'अगर यह सच है कि मैं नक्सलियों के साथ हूं, तो अधिकारियों को यह साबित करना होगा.' उन्होंने बताया कि उनके हाथरस प्रवास के दौरान भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी वहां आए थे. उसने कहा, 'मेरे प्रवास के दौरान, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर परिवार से मिलने आए थे. कुछ लोगों और मीडियाकर्मियों ने मेरा वीडियो शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कुछ लोगों ने मुझे माओवादी भी कहा है. ये निंदनीय और बेबुनियाद आरोप हैं.'

Mausi Bhabhi Agra Case सीबीआई जांच Urban Naxals CBI enquiry अर्बन नक्सल भाभी मौसी आगरा केस Hathras Case हाथरस केस
      
Advertisment