logo-image

अमित शाह की मौजूदगी में CM योगी ने गोरखपुर सदर सीट से किया नामांकन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामाकंन करेंगे.

Updated on: 04 Feb 2022, 01:03 PM

गोरखपुर:

Yogi starts worshiping before nomination : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामाकंन किया.  इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया. यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का द्राभिषेक और हवन किया. उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की. उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी साथ में थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई थीं. इससे पहले कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया था. 

 

  • CM योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहरी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया
  • इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, स्वतंत्र देव सिंह एवं धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे
  • आज गोरखपुर में कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

 

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

कलेक्ट्रेट पहुंचे CM योगी और अमित शाह, थोड़ी देर में नामांकन

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

मेरा योगी जी के गुरु महंत अवेद्यनाथ जी से निकट का संबन्ध रहा है,योगी जी यहां से 5 बार सांसद रहे हैं,5 साल मुख्यमंत्री रहे,मैं यहां जब भी आता हूँ गोरखपुर पहले से बेहतर दिखाई देता है, कभी ये गोरखपुर माफियाओं के छिपने की जगह होता था,लेकिन आज इसकी परिभाषा बदल गई है...


GORAKHPUR..का मतलब...


G - गंगा एक्सप्रेस वे
O- ऑर्गेनिक कृषि
R- रेल
A- एम्स
KH- खाद कारखाना
PU-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
R- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर


हमने फिर से 300 पार का लक्ष्य रखा है,हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे,मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मिलेगा...

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं- अमित शाह

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे - अमित शाह

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं। मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जबतक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है। मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं- अमित शाह

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया. फिर भाजपा ने योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया - अमित शाह

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है - अमित शाह

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है - अमित शाह

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

अमित शाह बोले- योगी के नामांकन से पहले शाह ने कहा, यूपी की जनता बीजेपी के साथ

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

अमित शाह से बोले - माफिया अब जेल में है या फिर सपा की सूची में 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

एक जमाने में गोरखपुर में माफिया छिपते थे - अमित शाह

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने गोरखपुर का अंग्रेजी में मतलब समझाया

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

योगी के नामांकन से पहले शाह ने कहा, यूपी की जनता बीजेपी के साथ

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

योगी के नामांकन से पहले शाह ने कहा, यूपी की जनता बीजेपी के साथ

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने गोरखपुर का अंग्रेजी में मतलब समझाया

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

मेरा गोरखपुर मंदिर के गुरु से निकट संबंध रहा है-अमित शाह

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं- अमित शाह

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon


यूपी की जनता भाजपा के साथ है - अमित शाह

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा- 2014, 2017, 2019 में जनता  ने भाजपा को प्यार दिया

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा- भाजपा फिर से इतिहास दोहराने जा रही है

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon


अमित शाह ने कहा- 2014, 2017, 2019 में जनता  ने भाजपा को प्यार दिया

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

भाजपा 300 पार कर रही है- अमित शाह

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

यूपी में विकास एक बेहतर चुनौती था

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा- पांच साल में भाजपा ने यूपी में बेहतर परिणाम दिए

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा, 500 साल के इंतजार के बाद राम निर्माण
योगी ने कहा-प्रदेश का हर कार्यकर्ता जीत दिलाएगा

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा-गृहमंत्री ने सबसे पहला काम कश्मीर से 370 से हटाकर किया

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा-2019 में भाजपा ने भारी सफलता प्राप्त की

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

योगी ने कहा- भाजपा के सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखाई


 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

मंच पर अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल भी मौजूद 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

मंच पर गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गोरखपुर के सांसद रवि किशन, धर्मेंद्र प्रधान, स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद, राधामोहन दास अग्रवाल भी मौजूद

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

सीएम योगी का संबोधन शुरू