logo-image

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 आइएएस और 35 आइपीएस का हुआ तबादला

अनिल कुमार गुप्ता के 30 सितंबर को राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद खाली था।

Updated on: 15 Oct 2016, 12:13 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर शुक्रवार को 35 आइपीएस अफसरों और चार आइएएस का तबादला किया है। इस फेरबदल में राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी 1982 बैच के आइएएस प्रवीर कुमार को सौंपा गया है।

अनिल कुमार गुप्ता के 30 सितंबर को राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद खाली था। इस पद के लिए कई नामों पर चर्चा भी चल रही थीं। इस पद के दावेदारों में मुख्य सचिव से हटाए गये दीपक सिंघल का भी नाम चर्चा में रहा है। अभी प्रवीर कुमार अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ एवं अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली के पद पर तैनात हैं।

वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, वित्त संस्थागत तथा चिकित्सा शिक्षा डॉ. अनूप चंद पांडेय को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। बाकि के पद उनके पास ही बने रहेंगे।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं लघु सिंचाई डॉ. अनीता भटनागर जैन को अब प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है साथ ही प्रमुख सचिव लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन ने आज आइपीएस अफसरों के तबादलों के क्रम में सुनील कुमार सक्सेना एसपी मैनपुरी, अनंत देव एसएसपी फैजाबाद बने, शलभ माथुर एसएसपी इलाहाबाद, बब्लू कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर, हिमांशु कुमार एसपी फिरोजाबाद बनाए गए,एचएन सिंह एसएसपी कानपुर बनाए गए, प्रभाकर चौधरी एसपी कानपुर देहात बने, अजय पाल एसपी शामली बनाए गए, केशव चौधरी एसपी हापुड़ बनाए गए, स्वप्निल ममगेन एसपी बलरामपुर बने, राजीव मेहरोत्रा एसपी हरदोई बनाए गए, योगेश कुमार एसपी हाथरस बनाए गए, मोहित गुप्ता एसएसपी मथुरा बने, डीपीएन पांडे एसपी भदोही बने, भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर बने, प्रमोद कुमार एसपी महराजगंज, दिनेश पाल सिंह एसपी चित्रकूट बने, महेन्द्र यादव एसपी बदायूं बने, सभाराज एसपी अमेठी बनाए गए, राकेश सिंह एसपी जालौन बनाए गए, बालेन्दु भूषण एसपी संभल बनाए गए, नितिन तिवारी एसएसपी बरेली बनाए गए, हेमंत कुटियाल एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए, जोगेन्द्र कुमार एसएसपी मुरादबाद बनाए गए, दीपक भट्ट एसपी श्रावस्ती बनाए गए, पीयूष श्रीवास्तव एसपी अंबेडकरनगर बनें,दीपक कुमार एसएसपी गाजियाबाद बनें, रविशंकर छवि एसपी गाजीपुर बनें,

केबी सिंह एसपी शाहजहांपुर बनाए गए,सुभाष सिंह बघेल एसपी फर्रुखाबाद,शैलेश पांडे एसपी बस्ती बनाए गए श्रीपति मिश्रा एसपी बांदा बनाए गए,वैभव कृष्ण एसपी बलिया बनें,विपिन टाड़ा एसपी सिटी इलाहाबाद बनाया गया है।