दलित ने की आत्महत्या, पेड़ से पत्तियां तोड़ने पर की गई थी मारपीट

दलित व्यक्ति ने कथित तौर पर इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने के कारण कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mob Lynching

मारपीट से आहत था दलित युवक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में एक दलित व्यक्ति ने कथित तौर पर इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने के कारण कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. खबरों के मुताबिक 26 साल के धर्मपाल दिवाकर कथित रूप से इस घटना से बहुत निराश था, जिसके कारण बुधवार को आस्टा गांव में अपने घर में फांसी लगा ली.

Advertisment

पुलिस को बताया गया था कि दिवाकर को उस समय पीटा गया जब वह अपनी बकरियों के लिए आम के पेड़ से पत्तियां तोड़ने गया था. इसके बाद दिवाकर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर उससे बाहर नहीं निकला.

मलवान के एसएचओ शेर सिंह राजपूत ने कहा कि उनका शरीर कमरे में लटका हुआ मिला. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

आत्महत्या up-chief-minister-yogi-adityanath suicide दलित युवक Fatepur फतेहपुर यूपी पुलिस up-police योगी आदित्यनाथ Dalit Youth
      
Advertisment