विसर्जन के दौरान फैली अफवाह- 'मूर्ति पर मांस का टुकड़ा फेंका', भड़की हिंसा

अमोधा में मंगलवार शाम को आक्रोशित श्रद्धालुओं ने राम जानकी मार्ग क्षेत्र में कई दुकानों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी.

अमोधा में मंगलवार शाम को आक्रोशित श्रद्धालुओं ने राम जानकी मार्ग क्षेत्र में कई दुकानों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का मामला( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान यह अफवाह फैलने से हिंसा भड़क गई कि विसर्जन के दौरान मूर्ति पर मांस का टुकड़ा फेंका गया है. अमोधा में मंगलवार शाम को आक्रोशित श्रद्धालुओं ने राम जानकी मार्ग क्षेत्र में कई दुकानों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार से सामने आया अजब मामला : थाने पहुंचा भूत का मामला, SP ने लिया मामले का संज्ञान

डीआईजी आशुतोष कुमार ने कहा कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है लेकिन अराजक तत्वों ने स्थिति का फायदा उठाया और हिंसा भड़का दी. आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है.

Source : IANS

UP News basti news Rumor Durg pooja
Advertisment