बसंत पंचमी: अमृत स्नान सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट, बनाई विशेष योजना

विशेष योजना के तहत 6 चरणों में लागू किया जाएगा. नए अफसरों को दी गई अहम  जिम्मेदारी. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Mahakumbh 2025 Devotees praised PM Modi and CM Yogi and dismiss allegations of kumbh Arrangements

Mahakumbh 2025 (Social Media)

बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान पर्व को लेकर महाकुंभ प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र में आवागमन और भीड़ को एक जगह जमा होने से रोकने को लेकर खास योजना तैयार की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नए अफसरों की जिम्मेदारी और नए सिरे  से पुलिस बल की तैनाती शामिल है.  

Advertisment

पीएसी कम्पनियों की खास तैनाती की जाएगी

बसंत पंचमी के मौके पर स्नान पर्व को देखते हुए महाकुंभ प्रशासन ने पुलिस की तैनाती की योजना के तहत 6 चरणों की खास योजना तैयारी की है. इसके तहत सबसे पहले वर्तमान में मौजूदा सीएपीएफ एवं पीएसी कम्पनियों की खास तैनाती की जाएगी. महाकुंभ क्षेत्र में बैरियर एवं बैरिकेडिंग की खास व्यवस्था की गई है.  इस नई योजना के तहत अखाड़ा क्षेत्र में सीएपीएफ की सात कंपनियों को हटाकर आवश्यक नए क्षेत्रों में तैनात किया गया है. इसमें तीन कंपनी को दक्षिणी झूंसी क्षेत्र 02 कंपनी उत्तरी झूंसी क्षेत्र में, 02 प्लाटून शास्त्री पुल में और एक प्लाटून काली रैम्प से अपर संगम मार्ग क्षेत्र में एवं काली अपर संगम मार्ग से संगम क्षेत्र में लगाई जाएगी. 

अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती होगी

स्नान घाट का संगम क्षेत्र सबसे ज्यादा अहम क्षेत्र है. यहां स्नान घाट सर्कुलेटिंग एरिया संगम से एक कंपनी दो प्लाटून महिला सीआर पीएफ का रिडेप्लॉयमेंट होगा. इस नवीन ड्यूटी में एक प्लाटून गंगा मूर्ति तिराहे पर, एक प्लाटून जीटी जवाहर पर एक कंपनी अखाड़ा मार्ग पर ड्यूटी शामिल है. संगम क्षेत्र में अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती होगी. 

नए और पुराने अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा

बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर पुराने अनुभवी गज टेड पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जायेगा. इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इस तरह नए पुलिस अधिकारियों और पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव दोनों को उपयोग किया जायेगा. 

Newsnationlatestnews Mahakumbh newsnation basant panchami
      
Advertisment