लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

Bareilly Tragic accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तिर्वा क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच पीजी स्टूडेंट्स की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tragic accident

उत्तर प्रदेश के बरेली में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तिर्वा क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच पीजी स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मृतकों में बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के डॉक्टर नरदेव गंगवार भी शामिल हैं. दुर्घटना उस वक्त हुई जब शादी समारोह से लौटते वक्त इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जा पहुंची और ट्रक से जा भिड़ी.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक सुबह 3:43 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर यह हादसा देखने को मिला. पुलिस के मुताबिक, कार का नंबर यूपी 80 HB 0703 था, जो डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर आ गई और ट्रक (RJ 09 CD 3455) से टकरा गई. इस टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पांच लोगों की गई जान 

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अनिरुद्ध वर्मा (आगरा), संतोष मौर्य (भदोही), अरुण कुमार (कन्नौज), नरदेव गंगवार (बरेली), और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है. घायल जयवीर सिंह (मुरादाबाद) का इलाज चल रहा है.

डॉक्टर नरदेव गंगवार बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले थे और परिवार के पहले डॉक्टर थे. उनका सपना था कि अपने क्षेत्र में एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल खोलें, लेकिन यह हादसा उनके परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया.

जांच में जुटी पुलिस

परिवार के अनुसार, नरदेव पढ़ाई के प्रति बेहद समर्पित थे. वह दोस्त की पार्टी को जल्दी छोड़कर सैफई लौट रहे थे ताकि क्लास में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो. परिवार में उनके निधन से शोक का माहौल है.

UP News Bareilly Road Accident Uttar Pradesh Bareilly
      
Advertisment