UP News: एग्जाम दे रही छात्रा को आ रहे थे पीरयड्स, सैनिटरी पैड मांगने पर हेडमास्टर ने दिया पनिशमेंट

UP News: उत्तर प्रदेश में परीक्षा के दौरान कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पीरियड्स आने पर सैनिटरी पैड की मांग की. इसपर हेडमास्टर ने उसकी मदद करने की बजाय उसे सजा दे डाली.

UP News: उत्तर प्रदेश में परीक्षा के दौरान कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पीरियड्स आने पर सैनिटरी पैड की मांग की. इसपर हेडमास्टर ने उसकी मदद करने की बजाय उसे सजा दे डाली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bareilly News

Bareilly News Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने जब परीक्षा के दौरान सैनिटरी पैड मांगा तो उसको जलील किया गया. बताया जा रहा है कि हेडमास्टर ने लड़की को क्लासरूम से बाहर खड़े रहने की सजा दे दी. इधर, मामला सामने आने के बाद लोग इस पर नाराजगी जताने लगे, जिसके बाद प्रशासन मामले की जांच में जुट गया.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला शनिवार का है. घटना वाले दिन जब गर्ल्स स्कूल की छात्रा परीक्षा देने आई थी. परीक्षा के दौरान पीरयड्स शुरू होने पर उसने हेडमास्टर से मदद मांगी, लेकिन उसकी सहायता करने के बजाय, हेडमास्टर ने उसे नजरअंदाज किया और कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया.

ये है पूरा मामला

इस मामले को लेकर छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने हेडमास्टर से सैनिटरी पैड की मांग की थी, लेकिन उसे लगभग एक घंटे तक कक्षा के बाहर खड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया., जैसे कि मानो उसने कोई गुनाह किया हो. इस घटना से छात्रा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गई. पिता ने इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग का दरवाजा खटखटाया और जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

जांच के आदेश 

फिलहाल, पिता की शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी नंदन का कहना है कि पूरे मामले के बार में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर जो भी जरूरी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और स्कूल प्रशासन से उचित एक्शन की गुहार लगाई है. महिला कल्याण विभाग और राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसे महिला अधिकारों के उल्लंघन का मामला बताकर कार्रवाई की मांग की है.

UP News Uttar Pradesh up news in hindi Bareilly News state news Bareilly state News in Hindi
      
Advertisment