/newsnation/media/media_files/2025/01/19/oTdhsGJVn1g5dw46jm57.jpg)
( Social Media)
बरेली में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल बरेली सीटी स्टेशन से चलने वाली डेमो ट्रेन के पिछले इंजन में सोमवार की सुबह अचानक धुआं उठने लगा, ये देख यात्रियों में हड़कंप मच गया रेलकर्मियों ने देखा तो ट्रेन के इंजन से डीजल का रिसाव होता हुआ दिखा धुआं निकलते देख लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोक दी और फिर रेलवे के आला अधिकारियों को मिली मामले की जानकारी के अनुसार घटना बिलवा के पास की बताई गई है.
समय रहते ही आग को बुझा दिया गया
हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते ही आग को बुझा दिया गया, इससे एक बड़ी रेल घटना होने से बच गई. बता दें की बरेली सिटी और उत्तराखंड के काशीपुर के बीच में चलने वाली डेमो ट्रेन में ज्यादातर दैनिक यात्री सफर करते हैं सोमवार को सुबह बरेली सीटी से ये ट्रेन अपने समय पर निकली थी कि अचानक आग लगने की खबर फैल गई.
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे
इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री एक-एक करके ट्रेन से नीचे उतरने लगे. सूचना मिलते ही फौरन रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जिसके बाद इंजन के डीजल टैंक से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए उसे दुरुस्त किया गया. फिर उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इसके बाद रेलवे कर्मचारी, अधिकारियों ने राहत की सांस ली.