नाती ने कर दी हैवानियत की सारी हदें पार, अपनी ही नानी को बनाया हवस का शिकार

बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक नाती ने अपनी नानी के साथ अमानवीय अपराध किया। नानी ने अपने नाती को बचपन से पाला-पोसा, लेकिन बदले में उसने अपनी नानी के साथ दरिंदगी की.

बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक नाती ने अपनी नानी के साथ अमानवीय अपराध किया। नानी ने अपने नाती को बचपन से पाला-पोसा, लेकिन बदले में उसने अपनी नानी के साथ दरिंदगी की.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
bareli rape

नाती ने कर दी हैवानियत की सारी हदें पार, अपनी ही नानी के साथ किया दुष्कर्म

आज का समाज अपराध और अन्याय के बढ़ते मामलों से ग्रस्त है, जो हमारी मानवता और नैतिकता पर सवाल उठाता है. पहले घरों को महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब न तो घर और न ही बुजुर्ग महिलाएं सुरक्षित हैं. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में वृद्धि हुई है. ताजा मामला बरेली के खुटार क्षेत्र से सामने आया है.

अपनी ही नानी के साथ किया दुष्कर्म 

Advertisment

जहां एक 30 वर्षीय नाती ने अपनी 75 वर्षीय नानी के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा झटका है.पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और बताया कि उसने अपने नाती को बचपन से पाला-पोसा था. नाती ने अपनी नानी से पैसे लेने के बहाने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया.

आरोपी घटना के बाद से फरार

आरोपी शराबी है और घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई निशान नहीं मिला है. यह घटना समाज में बढ़ती अपराध की दर और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में गहरी चिंता पैदा करती है. यह समय है कि हम समाज में जागरूकता बढ़ाएं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एकजुट हों.

Bareli bareli rape news
Advertisment