logo-image

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज करने पहुंची बाराबंकी पुलिस की टीम

तफ्तीश में मुख्तार अंसारी को साजिश का आरोपी बनाते हुए कई और लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया गया था.

Updated on: 27 May 2021, 04:47 PM

highlights

  • एंबुलेंस प्रकरण में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बयान दर्ज किये जा रहे है
  • एंबुलेंस मामले में बाराबंकी कनेक्शन की बात कबूल की
  • मुख्तार अंसारी के मुताबिक साल 2013 से ही वह उस एंबुलेंस का कर रहा था इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश:

बांदा जेल बंद माफिया मुख्तार अंसारी से बयान दर्ज करने पहुंची बाराबंकी पुलिस की टीम. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद विवेचक महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बांदा पहुंची है पुलिस की टीम. एंबुलेंस प्रकरण में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बयान दर्ज किये जा रहे है.  पुलिस ने घटना से जुड़े हर पहलुओं पर मुख्तार अंसारी से बारीकी से पूछताछ कर रही है. साल 2013 में रजिस्टर्ड एंबुलेंस यूपी 41 एटी 7171 के संबंध में पुलिस मुख्तार से कर रही है पूछताछ. इस पूछताछ में मुख्तार अंसारी ने पुलिस से एंबुलेंस मामले में बाराबंकी कनेक्शन की बात कबूल की. मुख्तार ने ये भी कबूला कि बाराबंकी में उसके कई गुर्गे है. मुख्तार अंसारी के मुताबिक साल 2013 से ही वह उस एंबुलेंस का कर रहा था इस्तेमाल. पुलिस ने इसी मामले में मऊ के संजीवनी हास्पिटल की संचालिका डा. अलका राय पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया था. तफ्तीश में मुख्तार अंसारी को साजिश का आरोपी बनाते हुए कई और लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया गया था. मुख्तार के गुर्गे राजनाथ यादव के बाद डा. अलका और शेष नाथ राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 

बता दें कि एंबुलेंस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बाराबंकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्तार पर आरोप था कि वह फर्जी दस्तावेज पर मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की एंबुलेंस इस्तेमाल कर रहा था. इस मामले में पुलिस की एक टीम ने मऊ जाकर नामजद डॉ. अलका के बयान दर्ज किए थे. डॉ. अलका ने पुलिस को बयान दर्ज कराने के साथ ही मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर भी दी थी. डॉ. अलका के बयान और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्तार और उसके कुछ गुर्गों का नाम मुकदमे में बढ़ा दिया था. फर्जी दस्तावेजों पर एंबुलेंस इस्तेमाल करने के मामले में उस समय एसपी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्तार अंसारी को रिमांड पर भी लिया जाएगा और जरूरत के हिसाब से कार्रवाई भी की जाएगी.