New Update
/newsnation/media/media_files/5cKxwrdpFxL0SIEGU5nn.jpg)
Barabanki Maulana Obscene act with Minor
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश में एक मौलाना ने पांचवीं क्लास की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की. बच्ची को अकेला देखकर मौलाना की नीयत बिगड़ गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
Barabanki Maulana Obscene act with Minor
उत्तर प्रदेश से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी एक मौलाना है, जिसने पांचवी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. बच्ची किसी तरह मौलाना के चंगुल से भाग पाई और घर पहुंचकर अपने पिता को पूरी घटना बताई. घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की है.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम इलाके को जज ने बताया मिनी पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने तलब कर लिया जवाब
मौलाना ने झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की. बच्ची इस वजह से इतना डर गई कि वह गुमसुम रहने लगी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौलाना फरार है. उसकी तलाश जारी है.
पूरा मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र की है. यहां पीड़िता के भाई की तबीयत लंबे समय से खराब थी. परिवार ने नाबालिग पीड़िता को पानी में फूंक डलवाने के लिए मौलाना के पास भेजा था. बच्ची मौलाना के पास गई. बच्ची को अकेली देखा तो मौलाना की नीयत खराब हो गई.
मौलाना बच्ची पर टूट पड़ा. मौलना ने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गंदी-गंदी हरकतें करने लगा. बच्ची रहम की भीख मांग रही थी. मौलाना को उस पर दया नहीं आई. वह उसके साथ शोषण करते रहे. थोड़ी देर बाद किसी प्रकार से वह अपना हाथ छुड़ाकर भागी. बच्ची के शोर मचाने के कारण मौलाना घबरा गया. वह मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- भारी ब्लंडर हो जाएगा…iPhone खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर, असली और नकली में पहचान करना हो जाएगा आसान
पीड़िता के पिता ने बताया कि मौलाना पहले भी कई बच्चियों के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है. उसने तो अपनी बच्ची को फूंक डलवाने भेजा था पर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दी. पिता का कहना है कि बच्ची बहुत डरी हुई है. पिता ने बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी मौलाना फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- Pakistan: कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी सरकार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- साथ हैं