बार काउंसिल को शाहगंज तहसील के हड़ताली वकीलों पर कार्रवाई करने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को जौनपुर की शाहगंज तहसील में आए दिन हड़ताल करने वाले वकीलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को जौनपुर की शाहगंज तहसील में आए दिन हड़ताल करने वाले वकीलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Allahabad High Court

बार काउंसिल को शाहगंज तहसील के हड़ताली वकीलों पर कार्रवाई के निर्देश( Photo Credit : File Photo)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को जौनपुर की शाहगंज तहसील में आए दिन हड़ताल करने वाले वकीलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही तहसीलदार को अगले तीन माह के भीतर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 35 की सुनवाई प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यदि वकील हड़ताल पर चले जाएं तो वादी को सुनकर कार्यवाही पूरी की जाए. यदि कोर्ट कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा हो तो पुलिस की सहायता ली जाए.

Advertisment

यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने अशोक यादव की तहसीलदार महेंद्र बहादुर के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है. याचिका पर अधिवक्ता आरएन यादव और अभिषेक कुमार यादव ने बहस की. इनका कहना था कि कोर्ट ने तहसीलदार को 25 फरवरी 21 को  चार माह में कार्यवाही पूरी करने का आदेश दिया था. किंतु आये दिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी है, जिसके कारण आदेश का पालन नहीं किया जा सका है.

यह भी पढ़ेंः GST दरों में बढ़ोतरी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- 'गब्बर सिंह ने फिर किया हमला'

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि वकील कोर्ट ऑफीसर हैं. उन्हें हड़ताल पर जाने का अधिकार नहीं है और न ही वे किसी कोर्ट का बहिष्कार कर सकते हैं. वकीलों को हड़ताल पर जाना सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करना है.

Source : Manvendra Pratap Singh

High Court allahabad high court lawyer in allahabad high court high court live advocate in allahabad high court
      
Advertisment