बंशीधर सरोज को दायित्वों की अनदेखी और नियुक्ति में अनियमितता के चलते सरकार ने DDO के पद से किया बर्खास्त

अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के लिए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.

अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के लिए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
CM Yogi Adityanath

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ (जिला विकास पदाधिकारी) के पद पर तैनाती के दौरान दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के लिए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है. जांच में सामने आया कि उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक की भर्ती में अधिसूचना और उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक सेवा नियमावली को दरकिनार कर डीडीओ बंशीधर सरोज ने मीरजापुर में नियुक्ति में घोर अनियमितता की थी. गलत नियुक्तियां करने के साथ ही शासनादेश व नियमावलियों की मनमानी ढंग से व्याख्या की और वरिष्ठ अधिकारियों व शासन को गुमराह किया. दोषी पाए गए बंशीधर सरोज ने जांच अधिकारी को अपना जवाब भी नहीं दिया था.

Source : News Nation Bureau

Amethi DDO District Development Officer Banshidhar Saroj
Advertisment