logo-image

बंशीधर सरोज को दायित्वों की अनदेखी और नियुक्ति में अनियमितता के चलते सरकार ने DDO के पद से किया बर्खास्त

अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के लिए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.

Updated on: 19 May 2020, 02:53 PM

अमेठी:

अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मीरजापुर में डीडीओ (जिला विकास पदाधिकारी) के पद पर तैनाती के दौरान दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के लिए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है. जांच में सामने आया कि उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक की भर्ती में अधिसूचना और उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक सेवा नियमावली को दरकिनार कर डीडीओ बंशीधर सरोज ने मीरजापुर में नियुक्ति में घोर अनियमितता की थी. गलत नियुक्तियां करने के साथ ही शासनादेश व नियमावलियों की मनमानी ढंग से व्याख्या की और वरिष्ठ अधिकारियों व शासन को गुमराह किया. दोषी पाए गए बंशीधर सरोज ने जांच अधिकारी को अपना जवाब भी नहीं दिया था.