बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की वजह से तैनाती पर नहीं आ रहे अफसर

माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में बंद है. इसलिए ये जेल संवेदनशील बनी हुई है. यहां तैनाती से अब अफसर भी किनारा करने लगे हैं. एक वजह ये भी है कि मुख्तार की मौजूदगी की वजह से DM और SSP जेल में लगातार छापामारी कर रहे हैं...

माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में बंद है. इसलिए ये जेल संवेदनशील बनी हुई है. यहां तैनाती से अब अफसर भी किनारा करने लगे हैं. एक वजह ये भी है कि मुख्तार की मौजूदगी की वजह से DM और SSP जेल में लगातार छापामारी कर रहे हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari( Photo Credit : File/News Nation)

माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में बंद है. इसलिए ये जेल संवेदनशील बनी हुई है. यहां तैनाती से अब अफसर भी किनारा करने लगे हैं. एक वजह ये भी है कि मुख्तार की मौजूदगी की वजह से DM और SSP जेल में लगातार छापामारी कर रहे हैं. बांदा जेल मंडल स्तर की जेल है, जिसका हेड सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट होता है. पंजाब जाने से पहले जब मुख्तार बांदा जेल में बंद था. तब भी जेल में कोई सुपरिटेंडेंट नहीं था. तत्कालीन जेलर रंजीत सिंह ने मुख्तार को उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना पंजाब जाने दिया था. जिसकी वजह से उनको सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisment

कई अधिकारी हो चुके हैं सस्पेंड

मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में वापसी के बाद उन्नाव जेल के सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार सिंह को 17 मई 2021 को बांदा जेल भेजा गया. मगर 5 महीने बाद ही वो लंबी छुट्‌टी पर चले गए. अपना मेडिकल भेज दिया. शासन ने बरेली जेल के सुपरिटेंडेंट विजय विक्रम सिंह को बांदा जेल भेजा गया. मगर उन्होंने चार्ज नहीं लिया. विभाग की ओर से चेतावनी देने के बाद भी वो बांदा नहीं गए. इसके बाद उनको भी सस्पेंड कर दिया गया. तब से जेलर प्रमोद त्रिपाठी ही बांदा जेल संभालते रहे हैं. 3 महीने बाद उनकी जगह ललितपुर के जेलर वीरेंद्र सिंह को बांदा भेजा गया. बीती 30 जून को लखीमपुर जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह को बांदा जेल भेजने का आदेश हुआ, लेकिन उन्होंने भी चार्ज नहीं लिया और बाद में उनको बाराबंकी जेल का सुपरिटेंडेंट बना दिया गया.

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है: राहुल गांधी LIVE

स्टाफ की कमी कैसे पूरी हो रही है? इसको ऐसे समझ सकते हैं कि मौजूदा वक्त में नोएडा से एक डिप्टी जेलर बांदा में तैनात किए गए हैं. बरेली जोन की 8 जेलों के 12 वार्डन भी शिफ्ट किए गए हैं. जेल के स्टाफ को 8 बॉडी वार्न कैमरा, 44 CCTV भी दिए गए हैं. डेढ़ सेक्शन PAC अंदर और 20 जवान बाहर की सुरक्षा में तैनात हैं.

अप्रैल 2021 से जेल सुप्रीटेंडेंट की कुर्सी

बांदा जेल में पिछले दिनों अधिकारियों के छापे के बाद डिप्टी जेलर वीरेश्वर सिंह समेत 4 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. कारागार प्रशासन ने बांदा जेल की संवेदनशीलता को देखते हुए कई बार सुपरिटेंडेंट तैनात करने का प्रस्ताव भेजा. मगर मुख्तार के आने के बाद से अप्रैल 2021 के बाद से जेल सुपरिटेंडेंट की कुर्सी खाली है. 15 दिन पहले जेल में पड़े छापे के दौरान डिप्टी जेलर 2 दिन की छुट्टी पर थे. चित्रकूट के जेलर संतोष कुमार के पास बांदा जेल का एडिशनल चार्ज था. संतोष कुमार होटल में रुके थे और छापे के समय मौजूद नहीं थे.

रूप नगर से लाया गया था बांदा जेल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 6 अप्रैल 2022 को मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा जेल लाया गया था. जिसके बाद इसे हाई सिक्योरिटी जेल में तब्दील कर दिया गया. जेल की निगरानी कारागार मुख्यालय की वीडियो वॉल से रियल टाइम होने लगी.

HIGHLIGHTS

  • मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में आने के बाद से नहीं मिल रहे अफसर
  • कई अधिकारियों के सस्पेंड होने के बाद से कतरा रहे अफसर
  • 6 अप्रैल 2022 को पंजाब से लाया गया था मुख्तार अंसारी
mukhtar-ansari मुख्तार अंसारी Banda Jail lawless prison
      
Advertisment