AyodhyaVerdict: ज्वलनशील पदार्थ, पेट्रोल, तेजाब की बिक्री पर रोक, भूलकर भी न करें ये काम

जैसे-जैसे अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी नजदीक आ रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. अयोध्या पर फैसले से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकसी बरत रही हैं

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
AyodhyaVerdict: ज्वलनशील पदार्थ, पेट्रोल, तेजाब की बिक्री पर रोक, भूलकर भी न करें ये काम

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

जैसे-जैसे अयोध्या मामले में फैसले की घड़ी नजदीक आ रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. अयोध्या (AyodhyaVerdict) पर फैसले से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकसी बरत रही हैं. गाजियाबाद में ज्वनशील पदार्थ, पेट्रोल और तेजाब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम सदर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

Advertisment

जल्द शुरू होगा मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम
अयोध्या में भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राममंदिर के लिए पत्थर तराशने के रूके काम पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सफाई दी है. विहिप का कहना है कि पत्थर तराशी का काम अनवरत चलने वाला है. तराशी का काम कुछ निजी कारणों से रूका था. एक सप्ताह में काम पुन: शुरू हो जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि पत्थर तराशी का काम बंद होने की अफवाह फैलाई गई है. जब कारसेवकों पर गोली चली तब अयोध्या में पत्थर तराशी का काम नहीं रूका तो अब क्या रूकेगा.

यह भी पढ़ेंः एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू होगा अयोध्या में पत्थर तराशी का काम

सीजेआई ने मुख्य सचिव और डीजीपी से लिया सुरक्षा का जायजा
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर फैसला सुनाये जाने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. अयोध्या प्रकरण पर प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ अगले सप्ताह अपना फैसला सुनायेगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश के कक्ष में करीब एक घंटे यह बैठक चली. बैठक में उप्र के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी और पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये किये गये बंदोबस्त से प्रधान न्यायाधीश को अवगत कराया.

Ayodhya Isuue Verdict On Ayodhya Ram Rammandir Ayodhya Temple
      
Advertisment