/newsnation/media/media_files/2025/03/05/xSew6QvTwcMn6QhmY9JV.jpg)
यूपी विधानसभा में गुटका-पान मसाला खाने पर लगी रोक Photograph: (Social Media)
UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुटका और पान मसाला खाने पर रोक लगा दी गई है. अगर किसी विधायक या कर्मचारी ने गुटका या पान मसाला खाने की गलती की तो उसे जुर्मान भरना होगा. दरअसल, इससे पहले मंगलवार को यूपी विधानसभा में एक अजीब वाकया देखने को मिला. जहां विधानसभा के मुख्य गेट पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें विधानसभा के गेट पर थूका हुआ गुटका नजर आ रहा था.
उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिसने भी किया गलत किया है. इसका भी एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह कार्पेट पर थूके गए पान मसाले को साफ करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद उन्होंने विधानसभा में इसकी चर्चा की. इसके बाद विधानसभा के अंदर पान-मसाला और गुटका खाने पर रोक लगा दी गई.
#WATCH | A day after pan-masala spitting incident in UP Assembly, Speaker of the House Satish Mahana says, "The consumption of pan-masala and gutka is hereby prohibited on Vidhan Sabha premises, with immediate effect. If any individual consumes pan-masala and gutka on Vidhan… pic.twitter.com/CJY4OIWTk2
— ANI (@ANI) March 5, 2025
गुटका, पान-मसाला खाने पर देना होगा इतना जुर्माना
बता दें कि यूपी विधानसभा में पान-मसाला थूकने की घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में कहा कि, "विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटका का सेवन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है." उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटका का सेवन करता है, तो उन पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने की सदस्यों से अपील
मंगलवार की घटना को देखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि, 'मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है. वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें.' इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से भी अपील की कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly: औरंगजेब की तारीफ करना विधायक को पड़ा भारी, विधानसभा सत्र से हुए निलंबित