10 साल बाद मिला गुमशुदा पति! लिपट-लिपट कर रोने लगी महिला... दिल को कचोट देगी ये कहानी

एक महिला को उसका लापता पति 10 साल बाद मिलता है. उसके वेशभूषा बिल्कुल भिखारी जैसी थी. वो महिला उसके बाद क्या करती है, पढ़िए...

एक महिला को उसका लापता पति 10 साल बाद मिलता है. उसके वेशभूषा बिल्कुल भिखारी जैसी थी. वो महिला उसके बाद क्या करती है, पढ़िए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Ballia missing man

Ballia-missing-man( Photo Credit : news nation)

एक भिखारी से लिपट कर रोती रही महिला! उत्तर प्रदेश के बलिया से बहुत ही दर्दनाक तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में एक महिला भिखारी जैसी वेशभूषा में गुमसुम बैठे एक शख्स से लिपट-लिपट कर रो रही है. वो महिला उसके बाल सवार रही है, गाल चुम रही है. बार-बार उससे सवाल कर रही है कि, आखिर कहां चले गए थे इतने सालों से? इस अजीबो-गरीब मंजर को देख हर कोई हैरान था. धीरे-धीरे मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लग जाती है, जिसके बाद महिला उस भिखारी जैसे दिख रहे शख्स को अपने साथ ले जाती है...

Advertisment

दरअसल ये तस्वीरें बलिया के एक अस्पताल के बाहर की है, जहां एक महिला अपने इलाज के लिए अभी अंदर दाखिल होने ही वाली थी, लेकिन इससे पहले उसकी नजर अस्पताल परिसर के बाहर बैठ एक शख्स पर बड़ी. इस शख्स के वेशभूषा-पहनावा सबकुछ किसी भिखारी जैसा ही नजर आ रहा था. लेकिन ये महिला उसके करीब जा रही थी. कुछ ही सेकंड बाद जब महिला उस शख्स के बेहज करीब पहुंची, तो अचानक चीख-चीख कर रोने लगी. ये देख आसपास मौजूद लोगों को हुजूम मौके पर आ गया. कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था, बस उस महिला को उस भिखारी जैसे नजर आ रहे शख्स को चुमते, उसके बाल सवारते देख रहे थे... वो महिला अभी भी चीख-चीख कर रो रही थी. बार-बार एक ही बात कह रही थी... 'कहां चले गए थे? मैंने बहुत इंतजार किया' 

दुलार करती रही...

महिला को अपने सामने रोते देख भी वो शख्स बिल्कुल कोई हरकत नहीं कर रहा था. वो बस एक जगह उकडूं बैठा था. महिला उस शख्स की आंखे पोछ रही थी. बार-बार उससे लिपट रही थी. जब आसपास के लोगों ने माजरा जानने की कोशिश की, तो पता चला कि असल में भिखारी की वेशभूषा में नजर आ रहा वो शख्स और कोई नहीं, बल्कि उस महिला का पति ही है, जो दस साल पहले लापता हो गया था. यानि ये महिला 10 साल बाद अपने पति से मिल रही थी और वो भी इस हालत में... उसकी दाड़ी बढ़ी हुई थी, फटे-छटे कपड़े पहने थे. वो एक कोने में गुमसुम बैठा अपने गुजारे के लिए लोगों से पैसे मांग रहा था. 

जल्दी आओ... मिल गए हैं

इसी बीच महिला ने फौरन मोबाइल निकाला और घर पर फोन लगाया. बोली- जल्दी एक कुर्ता ले आओ. इसके फौरन बाद एक युवक बाइक पर सवार होकर आया, जिसके बाद महिला और वो बाइक सवार युवक भिखारी जैसे नजर आ रहे उस शख्स को उठा कर अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि दरअसल उस शख्स की मानसिक हालत खराब थी, जिस वजह से वो घर से लापता हो गया था. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके के समाजसेवी उस महिला और शख्स की तलाश में है, ताकि उसकी किसी तरह से मदद कर सके... 

Source : News Nation Bureau

बलिया यूपी समाचार Ballia gali mein aaj chand nikla jaise banjare ko ghar missing person found missing husband found after 10 years Ballia News Ballia District Hospital
Advertisment