Ballia Murder Case
यूपी से आए दिन अजीबोगरीब मामले सुनने में आ रहे हैं. पहले मेरठ में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के टुकड़े-टुकड़े करके सीमेंट के ड्रम में जमा दिए तो फिर बलिया में एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या करके उसके शव के छह टुकड़े कर दिए. अब ऐसा ही मिलताजुलता मामला सामने आया है. अब श्रावस्ती में पति ने पत्नी को मार उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. बलिया में माया नाम की 50 साल की महिला ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को पहले तो जान से मार दिया फिर उसके शव को छह टुकड़ों में काटकर नदी में बहा दिया.
अब बाकी बचे टुकड़ों को जलाने की कोशिश की. श्रावस्ती का सैफुद्दीन पत्नी को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. रास्ते में पहुंचते ही उसने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे डाला. पहले हत्या और फिर शव के टुकड़े यह सब डरा देने वाला है. यह राज इतनी आसानी से खुलता भी नहीं अगर परिवार ने सबीना को फोन ना किया होता.