UP : पत्नी के 6 टुकड़े करके मछलियों को खिलाए, यूपी में सैफूद्दीन ने सबीना के साथ किया ऐसा काम

श्रावस्ती में सैफुद्दीन नाम के सनकी पति ने पत्नी मुकीन उर्फ़ सबीना की पहले हत्या की फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. किसी को उसकी काली करतूत पता ना चले इसलिए उसने पत्नी के शव के कुछ टुकड़ों को नहर में मछलियों को डाल दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

श्रावस्ती में सैफुद्दीन नाम के सनकी पति ने पत्नी मुकीन उर्फ़ सबीना की पहले हत्या की फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. किसी को उसकी काली करतूत पता ना चले इसलिए उसने पत्नी के शव के कुछ टुकड़ों को नहर में मछलियों को डाल दिया.

यूपी से आए दिन अजीबोगरीब मामले सुनने में आ रहे हैं. पहले मेरठ में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के टुकड़े-टुकड़े करके सीमेंट के ड्रम में जमा दिए तो फिर बलिया में एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या करके उसके शव के छह टुकड़े कर दिए. अब ऐसा ही मिलताजुलता मामला सामने आया है. अब श्रावस्ती में पति ने पत्नी को मार उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. बलिया में माया नाम की 50 साल की महिला ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को पहले तो जान से मार दिया फिर उसके शव को छह टुकड़ों में काटकर नदी में बहा दिया.

Advertisment

अब  बाकी बचे टुकड़ों को जलाने की कोशिश की. श्रावस्ती का सैफुद्दीन पत्नी को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. रास्ते में पहुंचते ही उसने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे डाला. पहले हत्या और फिर शव के टुकड़े यह सब डरा देने वाला है. यह राज इतनी आसानी से खुलता भी नहीं अगर परिवार ने सबीना को फोन ना किया होता.

up Crime news up crime news in hindi up news in hindi live update up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi UP News ballia murder case
Advertisment