उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है. बहुजन समाज पार्टी अकेले सभी 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज जोनल और मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाई. इसमें विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में समीक्षा की गई.
यह भी पढ़ेंः मायावती फिर बनीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला
सूत्रों का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि 13 में से 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं. जबकि जलालपुर सीट पर आज नाम तय नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव नए कलेवर के साथ समाजवादी पार्टी को विस्तार देने की तैयारी में
तय उम्मीदवारों नाम
![]()
![]()
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो