बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीएसपी ने कहा कि उम्मीदवारों की अगली सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी।
पार्टी द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
बुधवार (4 जनवरी) को ही चुनाव आयुक्त ने यूपी चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
इसे भी पढे़ंः BSP तीन राज्यों में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव, मायावती ने कहा किसी से नहीं करेंगे गठबंधन
यूपी की 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को होगी।
Source : News Nation Bureau