दूसरी शादी करने के बाद ससुराल पहुंचा युवक, पहली बीवी को कह दिया 'तलाक-तलाक-तलाक'

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) जिले में तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला सामने आया है. भारत-नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) के रुपईडीहा थाने में पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
दूसरी शादी करने के बाद ससुराल पहुंचा युवक, पहली बीवी को कह दिया 'तलाक-तलाक-तलाक'

प्रतीकात्मक फोटो।

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) जिले में तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला सामने आया है. भारत-नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) के रुपईडीहा थाने में पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने आरोपलगाया कि उसके पति और ससुराल के लोगों ने दहेज न मिलने पर उसे मारा-पीटा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से UP के शिक्षा मित्रों को लगा बड़ा झटका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे घर से भगा दिया. जब उसे घर से निकाला जा रहा था तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. बता दें कि 'तीन तलाक' विधेयक पास होने के बाद बहराइच का यह पहला मामला है. बहराइच की मुर्तिहा कोतवाली के हरखापुर की रहने वाली अफसाना का निकाह रूपईडीहा थाने के आंबा पोखर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ 2015 में हुआ था.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: अनुच्छेद 370 के समर्थन में धरने से पहले संदीप पांडेय नजरबंद 

अफसाना का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के लोग उस पर मोटरसाइकिल के लिए 50 हजार रुये मायके से लाने का दबाव बना रहे थे. जिसे पूरा न कर पाने पर उसके साथ गाली-गलौज किया जाता था. उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी. बाद में ससुराल के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ससुराल से बाहर निकाल दिया. पिछले चार साल से पीड़िता अपने मायके में रह रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: जिला महिला अस्पताल में संक्रमण से 32 बच्चों की मौत 

शनिवार को पीड़िता अफसाना ने पुलिस को अपने साथ हुए ट्रिपल तलाक की लिखित तहरीर दी. अफसाना ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को उसके पति मोहम्मद आरिफ ने दूसरी शादी रचा ली और 8 अगस्त को ससुराल में आकर उसे तीन बार 'तलाक-तलाक-तलाक' कह कर उसे तलाक दे दिया.

यह भी पढ़ें- बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार एक साथ, UP में पुलिस हाई अलर्ट पर 

मामले में बहराइच के पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पीड़िता के पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न अधिनियम तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही और आरोपियों की तलाश जारी है.

Source : News Nation Bureau

latest-news uttar-pradesh-news Bahraich News Triple Talaq Verdict
      
Advertisment