Advertisment

बचाओ बचाओ...डूबती सहेली को बचाने तालाब में कूदी 3 बच्चियां, फिर...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में फल तोड़ने गई 4 सहेलियों में से एक अचानक से तालाब में गिर जाती है. अपनी डूबती सहेली को बचाने के लिए अन्य 3 तीन भी कूद पड़ती हैं और...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bahraich girls drowned in pond
Advertisment

उत्तर प्रदेश के बहराइच के सत्तीजोर गांव में मंगलवार सुबह अचानक मातम पसर गया. यहां एक तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चियां तालाब में फल तोड़ने गई थीं, उसी वक्त यह हृदयविदारक घटना हो गई. 

इस दौरान घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था ऐसे में जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक चारों की जान जा चुकी थी. मृतक बच्चियों की पहचान महक (14) सामिया (10), साइबा (10) और सरिकुल खातून (13) के रूप में हुई है. 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीजोर गांव का है. यहां आज सुबह करीब 10 बजे कालीन खान की बेटी महक (14) तालाब में लगे बेली के फल को तोड़ने गई थी. इस बीच वह डूबने लगी. उसे बचाने के लिए पास में ही मौजूद उसकी अन्य सहेलियां सामिया, साइबा और सरिकुल खातून भी तालाब के अंदर उतर गईं. लेकिन उनमें से कोई भी गहरे तालाब से बाहर नहीं आ सका और चारों डूब गईं. 

एक बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम

हालांकि, मौके पर खड़ी एक अन्य लड़की ने उन्हें तालाब में डूबता देख शोर भी मचाया, जिसपर ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण पहुंच गए. सभी ने एक बच्ची को तो कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल लिया और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चारों मृतक बच्चियां अलग-अलग घर से थीं. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज के इस घर की छत पर हुई नोटों की बारिश! पुलिस भी रह गई दंग

सूचना मिलते ही नानपारा के एसडीएम अश्वनी पांडेय वा नवाबगंज थाना प्रभारी शीला यादव घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विवेचना शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया लेकिन उसने भी अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था.

Bahraich Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment