बहराइचः अरहर दाल मिल में लगी आग, साढ़े चार करोड़ का माल खाक

नगर की सबसे पुरानी मिलो में से एक जमोती मॉर्डन इंडस्ट्रीज में देर रात आग लगने से लगभग चार से साढ़े चार करोड़ के नुकसान का अनुमान है.

नगर की सबसे पुरानी मिलो में से एक जमोती मॉर्डन इंडस्ट्रीज में देर रात आग लगने से लगभग चार से साढ़े चार करोड़ के नुकसान का अनुमान है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
बहराइचः अरहर दाल मिल में लगी आग, साढ़े चार करोड़ का माल खाक

जमोती मॉर्डन इंडस्ट्रीज में देर रात लगी आग( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पूरे उत्तर प्रदेश में अरहर दाल उत्पादन और अरहर दाल मिलों के मामले में बहराइच अग्रणी रहा है. नगर की सबसे पुरानी मिलो में से एक जमोती मॉर्डन इंडस्ट्रीज में देर रात आग लगने से लगभग चार से साढ़े चार करोड़ के नुकसान का अनुमान है.

Advertisment

देहात कोतवाली इलाके के दोनक्का के पास 1985 में स्थापित 34 साल पुरानी मिल में रात में अचानक आग लग गई, जब आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगी तो चौकीदार जागा और उसने मालिकान को सूचना दी.

आग इतनी भीषण थी कि बहराइच में उपलब्ध दमकल की गाड़ियां उसे बुझाने में असमर्थ थी. इसके बाद पड़ोसी जिले गोण्डा से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग इतनी भीषण है कि घटना से 12 घंटे बाद उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.  

अग्नि शमन अधिकारी सुनील ने बताया कि आग काफी भीषण थी इसलिए नानपारा और गोण्डा से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. इस आग से फैक्ट्री और उसका कच्चा माल सब जल गया है, फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस आग से चार करोड़ से अधिक का माल जलकर खाक हो गया. 

Source : अजीम मिर्जा

UP News Bahraich fire in mill
      
Advertisment