उत्‍तर प्रदेश : बहराइच में दो समुदायों के बीच तनाव, 200 लोग गिरफ्तार, सैंकड़ों ने छोड़ा गांव

यूपी के विभिन्न इलाकों से मुस्लिम जनसंख्या का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस सूची में बहराइच जिला भी शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच के कैर गांव से सैकड़ों की संख्या में एक खास समुदाय के युवाओं ने पुलिस अरेस्ट के डर से गांव छोड़ दिया है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश : बहराइच में दो समुदायों के बीच तनाव, 200 लोग गिरफ्तार, सैंकड़ों ने छोड़ा गांव

यूपी के बहराइच जिला में सन्नाटा पसरा हुआ है. (फोटो साभार: ANI)

यूपी के बहराइच जिले में कैर गांव से 200 लोगों को पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर गांव से लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों को 20 अक्टूबर को हुए लड़ाई झगड़े के मामले में हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच के कैर गांव में पुलिस अरेस्ट के डर से सैकड़ों की संख्या में एक खास समुदाय के युवाओं ने गांव छोड़ दिया है. 

Advertisment

गांववालों का आरोप है कि पुलिस ने एक समुदाय के लोगों को ही गिरफ्तार किया. गांववालों ने 20 अक्टूबर की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, 'देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में लड़ाई झगड़ा हुआ था, पर पुलिस ने केवल एक ही समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया. हम इस केस में बुरी तरह फंस गए हैं.' पुलिस वालों की इस कार्रवाई के बाद गांववालों में आतंक का माहौल है.

और पढ़ें: MSME क्षेत्र को पीएम मोदी ने दी सौगात, अब 59 मिनट में ले सकते है 1 करोड़ का लोन

वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने केवल 50 लोगों को पुछताछ के लिए गांव से गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविचंद्रा सिंह ने जानकारी दी कि, 'पुलिस ने कम से कम 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. हमारे पास सबूत के तौर पर कुछ वीडियो हैं'. वह आगे कहते हैं कि, 'हमने दोनों समुदायों के लोगों से बात की है. निर्दोषों को डरने की जरूरत नहीं है.'

बता दें कि इस मामले में पुलिस पूछताछ जारी है और जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

UAPA Bahraich District Durga idol procession 200 people arrested PAC clashes between two community uttarpradesh
      
Advertisment