/newsnation/media/media_files/2025/02/03/y2i37MuKaMiyFACxpqz2.png)
बदायूं : दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सबके सामने व्यापारी को पीटा Photograph: (News Nation )
UP News: यूपी में पुलिस का ऐसा रूप सामने आया है जहां एक वीडियो में दारोगा एक व्यपारी की पिटाई कर रहा है, वह भी सरेराह. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अपलोड होने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
दरअसल, यूपी के बदायूं में थाना उसावां में तैनात कस्बा इंचार्ज दरोगा गंगा सिंह नशे में धुत थे. उसके बाद उनकी एक व्यापारी से जमकर नोंकझोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दारोगा ने सरेराह व्यापारी को पीट दिया. इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दारोगा साहब एक शख्स पर चिल्ला रहे हैं. जब वह शख्स जवाब देते हैं तो फिर दारोगा उसके पास जाता है और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि थोड़ी देर बाद मामला तो शांत हो जाता है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो जाता है जिससे फिर बात तूल पकड़ जाती है.
पुलिस की हो रही फजीहत
जैसे ही यह वीडियो लोगों के सामने आया, वैसे ही बवाल मच गया. इस घटना से शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश आ गया है और पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. इससे पुलिस की भी फजीहत हो रही है.
दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#UPNews#viralvideopic.twitter.com/VLsvdUu5oI
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 3, 2025
मेरठ में हुआ था ऐसा ही मामला
अभी हाल ही में यूपी पुलिस का ऐसा ही मामला सामने आया था जहां मेरठ के एक पुलिस थाने में बीजेपी कार्यकर्ता को नंगा कर पीटने का आरोप लगा था. इस घटना से भी काफी बवाल मचा था. इन घटनाओं से पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता हुआ लग रहा है.