बदायूं : दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सबके सामने व्‍यापारी को पीटा

UP News: यूपी में पुल‍िस का ऐसा रूप सामने आया है जहां एक वीड‍ियो में दारोगा एक व्‍यपारी की प‍िटाई कर रहा है, वह भी सरेराह. इस घटना का क‍िसी ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. अपलोड होने के बाद वीड‍ियो तेजी से वायरल हो गया. 

UP News: यूपी में पुल‍िस का ऐसा रूप सामने आया है जहां एक वीड‍ियो में दारोगा एक व्‍यपारी की प‍िटाई कर रहा है, वह भी सरेराह. इस घटना का क‍िसी ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. अपलोड होने के बाद वीड‍ियो तेजी से वायरल हो गया. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
badaun video of inspector bullying went viral on social media

बदायूं : दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सबके सामने व्‍यापारी को पीटा Photograph: (News Nation )

UP News: यूपी में पुल‍िस का ऐसा रूप सामने आया है जहां एक वीड‍ियो में दारोगा एक व्‍यपारी की प‍िटाई कर रहा है, वह भी सरेराह. इस घटना का क‍िसी ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. अपलोड होने के बाद वीड‍ियो तेजी से वायरल हो गया. 

Advertisment

दरअसल, यूपी के बदायूं में थाना उसावां में तैनात कस्बा इंचार्ज दरोगा गंगा सिंह नशे में धुत थे. उसके बाद उनकी एक व्‍यापारी से जमकर नोंकझोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई क‍ि दारोगा ने सरेराह व्‍यापारी को पीट द‍िया. इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीड‍ियो बना ल‍िया और फ‍िर उसे सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. 

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि कैसे दारोगा साहब एक शख्‍स पर च‍िल्‍ला रहे हैं. जब वह शख्‍स जवाब देते हैं तो फ‍िर दारोगा उसके पास जाता है और फ‍िर बात हाथापाई तक पहुंच गई. वीड‍ियो में यह भी द‍िख रहा है क‍ि थोड़ी देर बाद मामला तो शांत हो जाता है लेक‍िन वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अपलोड हो जाता है ज‍िससे फ‍िर बात तूल पकड़ जाती है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में वोट‍िंग मशीनों की 'गड़बड़ी' रोकने अरव‍िंद केजरीवाल ने बताया फॉर्मूला, मतदान के बाद ये 6 जानकारी वेबसाइट पर करेंगे ओपन

पुल‍िस की हो रही फजीहत 

जैसे ही यह वीड‍ियो लोगों के सामने आया, वैसे ही बवाल मच गया. इस घटना से शहर के व्‍यापार‍ियों में भारी आक्रोश आ गया है और पुल‍िस के ख‍िलाफ लोगों का गुस्‍सा बढ़ रहा है. इससे पुल‍िस की भी फजीहत हो रही है. 

मेरठ में हुआ था ऐसा ही मामला 

अभी हाल ही में यूपी पुल‍िस का ऐसा ही मामला सामने आया था जहां मेरठ के एक पुल‍िस थाने में बीजेपी कार्यकर्ता को नंगा कर पीटने का आरोप लगा था. इस घटना से भी काफी बवाल मचा था. इन घटनाओं से पुल‍िस के ख‍िलाफ आक्रोश बढ़ता हुआ लग रहा है. 

Video viral on Social-Media UP News Latest UP News in Hindi up news in hindi Badaun Badaun Crime News VIRAL ON SOCIAL MEDIA UP News Update state news video goes viral on social media UP news updates State News Hindi state News in Hindi
Advertisment